Friday, Jun 09, 2023
-->
karva chauth 2019 these bollywood actress will take first karva chauth fast

करवा चौथ 2019: दीपिका-प्रियंका सहित ये एक्ट्रेसेस रखेंगी अपना पहला करवा चौथ व्रत

  • Updated on 10/15/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। करवाचौथ (Karva Chauth 2019) का मौका सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। बता दें आम इंसान से लेकर बॉलीवुड सितारों (bollywood stars) के लिए ये दिन बेहद महत्व रखता है। आइए इस खास दिन पर बताते हैं कि बॉलीवुड की कौन सी एक्ट्रेसेस अपना पहला करवाचौथ रखेंगी। 

deepika padukone-ranveer singh

 

'छपाक' और '83' के बाद रोमांटिक मूवी करेंगी दीपिका पादुकोण, खुद किया खुलासा

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh)
दीपिका और रणवीर की शादी 14 नवंबर 2018 को हुई थी। ये दीपिका और रणवीर का पहला करवाचौथ है। बता दें रणवीर और दीपिका बेहद प्यारे कपल में से एक हैं। रणवीर हर मौके पर दीपिका की काफी केयर करते हैं। वहीं इस साल दीपिका रणवीर के लिए पहला करवाचौथ का व्रत रखेंगी। दोनों ही कपल ने द अलग रिति रिवाजों से शादी की थी। 

priyanka chopra-nick jonas

अच्छे Concept के बाद फिकी पड़ी 'द स्काई इज पिंक' की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस (Priyanka chopra-Nick jonas)
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी दिसंबर 2018 में हुई थी। ये प्रियंका और निक का पहला करवाचौथ है। भले ही निक इंडियन नहीं हैं लेकिन फिर भी प्रियंका निक की लंबी आयु के लिए व्रत रखेंगी। 

ginni chatrath-kapil sharma

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के Baby Shower की तस्वीरें हुई वायरल

गिन्नी चतरथ-कपिल शर्मा (Ginni Chatrath-Kapil sharma)
कपिल शर्मा और गिन्नी की शादी भी 2019 दिसंबर में हुई थी। दोनों का ही इस बार पहला करवाचौथ है। वहीं गिन्नी जल्द ही बच्चे को भी जन्म देने वाली हैं। दोनों ही कपल में बेहद प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। 

nusrat jahan-kapil sharma

नुसरत जहां ने पति संग शेयर की संगीत की तस्वीरें, रोमांटिक अंदाज में आए नजर

नुसरत जहां-निखिल जैन (Nusrat Jahan-Nikhil Jain)
नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी 2019 जून में हुई थी। इस कपल का भी इस बार पहला करवाचौथ है। नुसरत भी निखिल के लिए व्रत रखेंगी। नुसरत सारे हिंदू त्योहारों को बड़ी ही खुशी के साथ मनाती हैं। दोनों ही कपल एक साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं। 

pooja batra-nawab shah

पूजा बत्रा-नवाब शाह (Pooja Batra-Nawab Shah)
पूजा बत्रा और नवाब शाह ने जुलाई में शादी की। वहीं पूजा का ये पहला करवा चौथ है। शादी में दोनों के परिवार वाले और दोस्त भी आए थे। दोनों ही कपल की सोशल मीडिया पर अकसर कोई न कोई फोटो वायरल होती रहती है। 

comments

.
.
.
.
.