Tuesday, Dec 12, 2023
-->
Karwa Chauth 2019 special bollywood hit songs

Karwa Chauth 2019: चांद के इंतजार में नहीं कट रहा दिन तो सुनिए ये Hit गाने

  • Updated on 10/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। करवाचौथ (Karwa Chauth) का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए जितना खुशनुमा होता है, उतना ही मुश्किल भरा भी होता है। क्योंकि इस दिन महिलाओं को कठिन व्रत रखना पड़ता है। आज हम आपकी इस मुश्किल को थोड़ा आसान करने में मदद करने वाले हैं। 

करवा चौथ 2019: दीपिका-प्रियंका सहित ये एक्ट्रेसेस रखेंगी अपना पहला करवा चौथ व्रत

वैेसे तो आजकल महिलाए ही अपने पति के लिए व्रत नहीं रखती बल्कि कई पुरुष भी अपनी पत्‍नी को प्यार जताने के लिए व्रत रखते हैं। आप चांद के निकलने का इंतजार करते वक्त साथ में कुछ प्यार भरे गाने सुनकर समय व्यतीत कर सकते हैं।इस मौके पर हम आपको कुछ करवाचौथ के गाने सुना रहे हैं जिन्हें सुनकर आपके अंदर प्यार की भावना जग जाएगी। 

comments

.
.
.
.
.