Sunday, Sep 24, 2023
-->
kashmera shah talk about her transformation sosnnt

कश्मीरा ने बताया अपने Transformation का सच, 14 बार फेल हुई थी IVF की प्रक्रिया

  • Updated on 12/7/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस कश्‍मीरा शाह (Kashmera Shah) पिछले लंबे समय से बॉलीवुड से गायब चल रही थीं लेकिन इन दिनों वह खूब चर्चा में छाई हुई हैं। दरअसल, कश्मीरा ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से गजब का ट्रांसफॉर्म किया है, जिसे देख कर उनके फैंस हैरान हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)

सोशल मीडिया (social media) पर वह लगातार अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों से आग लगा रही हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक्स को लेकर भी खूब सुर्ख‍ियां बटोरी। 

अपनी पत्नी कश्मीरा की HOT तस्वीर को देख पागल हुए कृष्‍णा, कहा- जब घर पर Biryani

कश्मीरा ने बताया अपने Transformation का सच
वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कैश्मीरा ने अपना वजन घटाने को लेकर खुलकर बात की और इसके साथ ही उन्होंने अपना डायट प्याल भी शेयर किया। कश्मीरा ने कहा कि एक बार जब वह अपने पति कृष्णा के साथ कपड़े खरीदने गईं तो उन्हें स्मॉल या मीड‍ियम साइज के कपड़ें फिट नहीं आ रहे ते। जिसके बाद उन्हें ये एहसास हुआ कि उन्होंने अपना वजन काफी बढ़ा लिया है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)

वहीं अपने पति को अपनी फिटनेस का क्रेडिट देते हुए कश्मीरा ने आगे ये भी कहा कि कृष्णा (krushna abhishek)  ने उनका खूब साथ दिया। वे उन्हें हमेशा प्रोत्साहित करते रहते थे। 

सलमान की वजह से इस अभिनेता की हुई थी ऐसी हालत, अब उठाएंगे उनके इलाज का पूरा खर्चा

14 बार फेल हुई थी IVF की प्रक्रिया
कश्मीरा ने कहा कि 'यही वजह थी कि मैंने 15 दिनों के अंदर 3 किलो वजन कम कर लिया। मैं अपने डायट को लेकर काफी स्ट्रीक्ट हो गई थी। मैंने छोटे प्रोपोरशंस में खाना खाना शुरू किया। मैं चावल, रोटी और ब्रेड खाना बंद कर दिया था।' कश्मीर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनका वजह 59 किलो हो गया था। 

इसके अलावा कश्मीरा ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि 'बच्चे के लिए IVF प्रक्रिया से गुजरने के दौरान मेरे डॉक्टर ने मुझे वजन बढ़ने के लिए कहा था। ऐसे में 10 साल और 14 IVF कोश‍िशों के बाद, मेरे शरीर में बहुत सारे स्टेरॉयड्स जा चुके थे जिसकी वजह से मेरा क बहुत खराब  हो गया था और मैं काफी मोटी दिखने लगी थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)

कश्मीरा ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह उस वक्त वर्कआउट भी नहीं कर सकती थी। ऐसे में बार बार नाकामयाबी मिलने के बाद उन्होंने अपना आपा खो दिया था। उन्हें जो मिलता था वह खा लेती थीं।वहीं बता दें कि वह बहुत जल्द बिग बॉस 14 (biggboss 14) में नजर आनेवाली हैं। दिलचस्प बात ये होगी कि इस बार वह बतौर गेस्ट नहीं बल्कि कंटेस्टेंट बनकर बाकी के घर वालों को चुनौती देती हुई नजर आएंगी। 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

14 बार फेल हुई थी कश्मीरा शाह की प्रेग्नेंसी, ऐसे किया दर्द बयां

Bhai Dooj पर कृष्णा ने शेयर की अपनी बीवी की यह बोल्ड तस्वीर, लिखा मजेदार कैप्शन

48 की उम्र में कश्मीरा शाह का ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हो जाएंगे आप

भारती के सपोर्ट में उतरे कृष्णा, राजू श्रीवास्तव को जमकर सुनाई खरी-खोटी

नहीं थम रही मामा-भांजे की तकरार, पढ़ें कब शुरु हुआ था गोविंदा-कृष्णा में विवाद!

एक बार फिर कृष्णा ने दे डाली कपिल के शो को छोड़ने की धमकी, सामने आई यह बड़ी वजह

कपिल के शो को Boycott करने की बढ़ी मांग, Video में देखें इस न्यूज चैनल का बनाया मजाक

OMG! कृष्‍णा और भारती ने छोड़ा ‘द कपिल शर्मा शो, शेयर की अपने नए शो की तस्वीर 

कपिल की शादी में पहुंचा ये मशहूर कॉमेडियन, जमकर किए मजे

कपिल शर्मा शो पर परिवार के साथ पहुंचे गोविंदा,गायब रहे कृष्णा

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.