Friday, Jun 09, 2023
-->
Kashmira Shah did lip lock with husband Krishna in Bigg Boss party

Pics: बिग बॉस पार्टी में कश्मीरा शाह ने पति कृष्णा संग सरेआप किया Lip Lock, देखते रह गए लोग

  • Updated on 2/25/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 16 अब खत्म हो चुका है। इस सीजन को ट्रॉफी को रैपर एमसी स्टेन नें अपने नाम किया। वहीं अब, बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट के लिए पार्टी रखी गई थी। जहां एमसी स्टेन, प्रियंका, अर्चना से लेकर सभी कंटेस्टेंट ने शिरकत की। इसी पार्टी में कृष्णा अभिषेक और कशमीरा की एक हरकत ने सभी ध्यान खींचा। 

 

कश्मीरा ने पब्लिकली किया पति कृष्षा को किस 
बिग बॉस की पार्टी में कृष्णा अपनी वाइफ और एक्ट्रेस कशमीरा के साथ पहुंचे थें। पार्टी से निकलते वक्त कश्मीरा इतनी रोमांटिक हो गई किं, उन्होंने तो कृष्णा को गाल पर किस किया, लेकिन इसके बाद उन्होंने पति कृष्णा के साथ लिप लॉक कर लिया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

इस दौरान कश्मीरा ने पैपराजी को जम कर पोज भी दिए। साथ ही कश्मीरा ने बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट प्रियंका चहर चौधरी संग भी फोटो क्लीक कराई। 

बता दें कि, कश्मीरा बिग बॉस 16 के तुरंत बाद आने वाला कॉमेडी चैट शो बिग बज में नजर आईं थी। इस शो में बिग बॉस 16 से इविक्ट हुए कंटेस्टेंट्स को बुलाया जाता था, और उन्हें रोस्ट किया जाता था। इस शो को कृष्णा होस्ट कर रहे थे। 

comments

.
.
.
.
.