Friday, Jun 09, 2023
-->
kashmira shah supported rakhi sawant, said- ''''adil''''s band will play''''

Kashmira Shah ने किया Rakhi Sawant का समर्थन, कहा- 'आदिल की बैंड बजा दूंगी'

  • Updated on 2/26/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।इन दिनों कश्मीरा शाह पति कृष्णा अभिषेक के साथ लिप लॉक कर काफी सुर्खियां बटौर रही हैं। इसी बीच कश्मीरा ड्रामा क्वीन राखी सावंत के सपोर्ट में उतरी हैं। उनका एक वीडियो है जो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह राखी के पति आदिल पर भड़कती नजर आ रही हैं। 

 

राखी के सपोर्ट में उतरी कश्मीरा शाह
पिछले कई दिनों से राखी और आदिल के बीच विवाद चल रहा है। राखी ने पति आदिल पर गंभीर आरोप लगा कर उन्हें जेल भिजवा दिया है। जिसके बाद अब उनकी दोस्त कश्मीरा शाह उनके समर्थन में नजर आ रही हैं। हाल ही में एक पार्टी में शामिल हुई कश्मीरा ने राखी के मुद्दे पर अपनी बात रखी। 

आदिल पर निकाला जमकर गुस्सा 
इस दौरान उन्होंने बताया, जब राखी की मां का निधन हुआ था तो वो उसमें जा नहीं पाई क्योंकि वो अमेरिका में थी। इसलिए अब वो राखी को सपोर्ट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने कहा कि- "मैं आदिल की बैंड बजा दूंगी...उसकी हिम्मत कैसे हुई राखी के साथ ये सब करने की?"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

राखी कर रही इंसाफ की मांग
गौरतलब है कि, राखी ने पति आदिल पर मारपीट, यौन शोषण और धोखा देने जैसे कई आरोप लगाए हैं। इन सबके बाद इस वक्त आदिल जेल में है, और राखी हर तरफ से बस अपने लिए इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। 

comments

.
.
.
.
.