नई दिल्ली/ ज्योत्सना रावत। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (bharat) का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था जो आज ईद (Eid) के दिन खत्म हो गया है। दबंग एक्टर सलमान की इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। यही नहीं फिल्म के ऐसे रिव्यू आ रहे हैं जिन्हें देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी।
फिल्म में सलमान 18 साल के जवान से लेकर 70 साल के बूढ़े के किरदार में नजर आ रहे हैं। यह उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी जबरदस्त काम किया है। वहीं सुनील ग्रोवर (sunil grover) सब पर भारी पड़े हैं। उन्हें फिल्म की जान कहना गलत नहीं होगा।
पंजाब केसरी समूह से खास मुलाकात में बोले सलमान खान, सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी नहीं है भरोसा
सलमान जो कहते है खुले दिल से कहते हैं। पंजाब केसरी से खास मुलाकात में सलमान और कैटरीना ने फिल्म और करियर से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर कीं। इसी दौरान जब कैटरीना से पूछा गया कि आप सलमान को 14-15 सालों से जानती हैं, इतने समय में उनमें क्या बदलाव आए..? इस पर कैटरीना ने जवाब देते हुए कहा 'सलमान बहुत ही अच्छे इंसान हैं। वो खुद तो खुश रहते ही हैं, साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी खुश रखते हैं। हमेशा दूसरों की टांग खींचते रहते हैं। वो जहां जाते हैं, वहां खुशनुमा माहौल बना देते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि उनकी जिंदगी में स्ट्रेस जैसे शब्द की जगह नहीं। कुछ करना है करो, नहीं करना तो मत करो। वो ये सोचकर किसी चीज की टेंशन नहीं लेते कि ये कैसे होगा वो कैसे होगा।
बता दें कि यह फिल्म (Movie) भारत दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ऑड टू माय फादर’ की रीमेक है। सलमान, कैटरीना और सुनील के अलावा फिल्म में दिशा पटानी (Disha Patani), तब्बू (Tabu) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) भी हैं। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने किया है। फिल्म को विशाल-शेखर (Vishal-Shekhar) की जोड़ी ने अपने दिलकश संगीत (Music) से सजाया है। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री हैं।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था