Wednesday, Mar 22, 2023
-->
katrina and vicky marriage completed 1 year kwno their love story

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को पूरा हुआ 1 साल, कुछ ऐसी हैं Love Story

  • Updated on 12/9/2022

नई दिल्ली/टीम टिडिटल। बॉलीवुड के पावर कपल में से एक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आज अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। बीते साल 2021 में 9 दिसंबर को विक्की और कैटरीना शादी के बंधन में बंधे थे। कैटरीना ने हिंदू रीति रिवाज से विक्की से शादी की थी। आज इनकी शादी के 1 साल पूरा होने के मौके पर जानते है कैसे शुरू हुई थी कपल की लव स्टोरी।

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की लव स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग है। दोनों  ने कभी सोचा भी नही था कि वह एक दूसरे से कभी शादी भी करेंगे। कैटरीना विक्की की तो क्रश थी,लेकिन कैटरीना ने सिर्फ विक्की का नाम ही सुना था। दोनों ने कभी भी स्क्रीन पर काम नही किया। लेकिन करण जोहर के शो में विक्की को पता चला था कि कैटरीना उनके साथ काम करना चाहती है, इतना सुनते ही विक्की खुशी से झूम उठे थे। दरअसल, विक्की कॉफी विद करण में पहुंचे थे, जहां करण जोहर ने उनसे कहा था कि कैटरीना उनके साथ काम करना चाहती हैं क्योंकि कैटरीना को लगता है कि वो दोनों ऑनस्क्रीन साथ में अच्छे लगेंगे। बस, इतना सुनते ही विक्की की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने बेहोश होने का नाटक करने लगे। 

दोनों की कभी मुलाकात नहीं हुई थी, कैटरीना विक्की की ड्रीम गर्ल की तरह थी। लेकिन कहते है न, किसी चीज को शिद्दत से चाहों तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने में लग जाती हैं। ऐसा हुआ विक्की और कैटरीना के साथ। दोनों डायरेक्टर जोया अख्तर की पार्टी में मिले थे, वहीं से कैटरीना को विक्की में कुछ खास दिखा था। इसके आलावा जोया ही थी जिन्होंने विक्की की फिलिंग्स के बारे में कैट को बताया था। 

कैटरीन ने  कॉफी विद करण में बताया था कि "मैंने  बस विक्की का नाम सुना था और उनके बारें में ज्यादा कुछ जानती भी नहीं थी। हम कभी मिले भी नहीं थे। लेकिन जब मैंजोया अख्तर की पार्टी में विक्की से मिली तो उन पर फिदा हो गई थी। मेरी वाइब उनसे मैच कर रही थी"। कैट ने आगे कहा कि "हम दोनों का मिलना तय था। यह हमारी किस्मत में लिखा था, इसलिए अपने आप ऐसी सिचुएशन बनती गई और हम करीब आते गए"। जिसके बाद से ही दोनों को  साथ में स्पॉट किया जाने लगा। 

विक्की ने कभी सोचा भी नहीं था कि कैटरीना से उनकी शादी हो जाएगी। कैटरीना से अपना नाम सुनना ही उनके लिए एक्साइटमेंट से भरा था। फिल्मों में आने से पहले ही कैटरीना पर फिदा  विक्की कैटरीना का दिल जीतने में कामयाब रहे और आज उनकी ड्रीम गर्ल उनके साथ हैं। हमेशा दोनों एक दूसरे पर प्यार लूटाते नजर आते रहते हैं। 

comments

.
.
.
.
.