Sunday, Sep 24, 2023
-->
katrina-kaif-and-vicky-kaushal-new-year-plans

New Year की प्लानिंग कर रहे हैं विक्की-कैटरीना, अपने-अपने काम से ले ली है छुट्टी

  • Updated on 11/27/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड (bollywood) में इन दिनों एक नया लव बर्ड खूब चर्चा में बना रहता है। ये कपल कोई और नहीं बल्कि कैटरीना कैफ (katrina kaif) और विक्की कौशल (vicky kaushal) हैं। जी हां, पिछले कुछ दिनों से बी-टाउन (b-town) के गलियारों में दोनों के अफेयर के खूब चर्चे हो रहे हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है। 

कैटरीना कैफ के साथ अफेयर की खबर सुनकर कुछ ऐसा था विक्की के मम्मी-पापा का Reaction 

एक साथ मनाएंगे न्यू ईयर
वहीं अब खबर आ रही है कि न्यू ईयर साथ में सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। जी हां, दोनों ने अपने-अपने काम से छुट्टी ले ली है ताकि वो अपना पूरा समय एक-दूसरे को दे सकें। 

कुछ दिन पहले ही दोनों का एक वीडियो सामने आया था जहां दोनों दिवाली पार्टी से एक साथ बाहर निकलते हुए नजर आए थें। जिसके कुछ दिनों बाद दोनों को एक साथ डिनर डेट पर भी स्पॉट किया गया। 

अफेयर की खबरों के बीच एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुए कैटरीना-विक्की

एक साथ डिनर डेट पर पहुंचे कैटरीना-विक्की
जी हां, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई थी जहां दोनों मुंबई के हेमंत ओबेरॉयज रेस्टोरेंट में डिनर करने गए पहुंचे थे। इस तस्वीर में दोनों ने वहां के सेफ के साथ नजर आ रहे थे। वहीं इस तस्वीर ने दोनों के अफेयर को और हवा दे दी है। 

Video: आखिर क्यों मीडिया को देखते ही अलग हो गएं विक्की और कैटरीना, क्या वाकई में कर रहे हैं डेट?

कैटरीना के साथ अफेयर पर बोले विक्की
बता दें कि हाल ही में इवेंट में बातचीत करते हुए उन्होंने अपने जिंदगी के उन लम्हों के बारे में बताया जिन्हें शायद ही आप जानते होंगे। विक्की कौशल ने बताया कि जब मेरे और कैटरीना कैफ के अफेयर की खबर बारे में  मेरे मम्मी पापा को पता चला तो उनका रियेक्शन काफी हैरान करने वाला था। जब मैं सुबह उठा और न्यूज पेपर में एक लिंकअप की खबर थी। मेरे मां-पापा वहीं बैठे थे। वो मेरा इंतजार कर रहे थे कि मैं आऊं और पेपर उठाऊं। मैंने पेपर खोला और पढ़ा। और मैं मुड़ा तो मां-पापा हंसने लगे। वो बोले कि जिस पेस पर जा रहा है हमे बता तो दे । रोज ही कुछ ना कुछ आ रहा है मैंने कहा कि मुझे भी नहीं पता ये क्या हो रहा है. मैं बस कहूंगा कि ये सब अफवाह है।' 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.