Sunday, Jun 04, 2023
-->
katrina kaif and vicky kaushal video viral

Video: आखिर क्यों मीडिया को देखते ही अलग हो गएं विक्की और कैटरीना, क्या वाकई में कर रहे हैं डेट?

  • Updated on 10/29/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'उरी' (uri) के बाद बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky kaushal) की झोली में कई सारे बड़े प्रोजेक्ट्स है। वहीं फिल्मों के साथ साथ उनकी लव लाइफ भी काफी दिलचस्प है। जी हां, पिछले कई दिनों से खबरें हैं कि विक्की कैटरीना कैफ को डेट कर रहे हैं। वहीं एक इंटरव्यू में विक्की ने इस सभी बातों को महज एक अफवाह बताकर बात टाल दी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on Oct 28, 2019 at 7:53am PDT

 कैटरीना कैफ के साथ अफेयर की खबर सुनकर कुछ ऐसा था विक्की के मम्मी-पापा का Reaction

मीडिया के छुपते नजर आएं कैटरीना-विक्की
लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर एक बार फिर दोनों के अफेयर के चर्चे बी-टाउन के गलियारों में होने लगेंगे। इस वीडियो में विक्की और कैटरीना दिवाली पार्टी से एक साथ बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन वहां मीडिया को देखते ही दोनों ने अपना रास्ता बदल दिया और अपनी-अपनी गाड़ियों में चल दिएं। 

विक्की की 'उरी' करने के बाद आरएसवीपी सनी कौशल की 'भांगड़ा पा ले' के साथ होगा साल का अंत

कैटरीना के साथ अफेयर पर बोले विक्की
बता दें कि हाल ही में इवेंट में बातचीत करते हुए उन्होंने अपने जिंदगी के उन लम्हों के बारे में बताया जिन्हें शायद ही आप जानते होंगे। विक्की कौशल ने बताया कि जब मेरे और कैटरीना कैफ के अफेयर की खबर बारे में  मेरे मम्मी पापा को पता चला तो उनका रियेक्शन काफी हैरान करने वाला था। जब मैं सुबह उठा और न्यूज पेपर में एक लिंकअप की खबर थी। मेरे मां-पापा वहीं बैठे थे। वो मेरा इंतजार कर रहे थे कि मैं आऊं और पेपर उठाऊं। मैंने पेपर खोला और पढ़ा। और मैं मुड़ा तो मां-पापा हंसने लगे। वो बोले कि जिस पेस पर जा रहा है हमे बता तो दे । रोज ही कुछ ना कुछ आ रहा है मैंने कहा कि मुझे भी नहीं पता ये क्या हो रहा है. मैं बस कहूंगा कि ये सब अफवाह है।' 

पीएम मोदी के कायल विक्की कौशल फिल्मी सेट पर भी प्लास्टिक से कर रहे हैं परहेज

वहीं विक्की बहुत जल्द हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट 1' (Bhoot part 1) में नजर आने वाले हैं जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी की है। फिल्म में उनके अपोजिट भूमि पेडनेकर (Bhumi pednekar) नजर आएंगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.