Monday, Oct 02, 2023
-->
katrina kaif and vicky kaushal wedding today

कैट-विक्की की शाही शादी आज, दोपहर में लेंगे सात फेरे

  • Updated on 12/9/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज कैटरीना कैफ (katrina kaif) और विक्की कौशल (vicky kaushal) की जिंदगी का सबसे खास दिन है। दोनों आज दोपहर सात फेरे लेकर एक - दूजे के हो जाएंगे। सारी रस्में धूमधाम से राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस में होगी। 

कैटरीना आज विक्की कौशल की दुल्हन बन जाएंगी। खबरों के अनुसार दोपहर लगभग 3:30 से 3:45 के बीच दोनों सात फेरे लेंगे। मंदिर के पास ही मंडप को बनाया गया है। ये तो सभी जानते हैं कि शादी को प्राइवेट रखा गया और इस बात पर पूरा ध्यान दिया गया कि एक भी फोटो लीक ना हो पाए।  

Inside Katrina Kaif Vicky Kaushal rumoured wedding destination Six Senses  Fort Barwara Sawai Madhopur pics | Travel News – India TV

खबरें तो यह भी हैं कि दूल्हा-दुल्हन की वेडिंग के लिए 5 फीट का केक (katrina vicky wedding cake) तैयार किया जाएगा। इस केक को बनाने का जिम्मा इटली के स्पेशल शेफ को दिया गया है। बता दें कि कैटरीना-विक्की की शादी में 120 मेहमानों को न्यौता दिया गया है और इन महमानों को शादी में खास खाना परोसा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई से 300 क्रोकरी के सेट भी मंगवाए गए हैं। 

सुगंधा मिश्रा ने Katrina-Vicky की शादी का उड़ाया मजाक, वीडियो हो रहा वायरल

इतना ही नहीं, इस शाही शादी में कई तरफ के डिशेज बनवाए जा रहे हैं जिसके लिए अलग-अलग राज्यों और विदेश से सब्जियां मंगवाई गई हैं। बता दें कि कर्नाटक से लाल केले, मशरूम, पालक और गोभी समेत कई अन्य सब्जियां मंगवाई गई हैं। वहीं थाईलैंड से भी कई तरह की सब्जियां मंगवाई गई हैं। वहीं शादी में कॉन्टिनेंटल फूड से लेकर पारंपरिक राजस्थानी और पंजाबी फूड भी शामिल हैं। शादी में रजवाड़ी फूड भी परोसे जाएंगे। 

comments

.
.
.
.
.