Friday, Sep 29, 2023
-->
katrina kaif breaks silence on relationship rumors with salman khan

सलमान के साथ अपने 16 साल पुराने रिश्ते पर कैटरीना ने तोड़ी चु्प्पी, कबूला रिश्ता!

  • Updated on 9/23/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में सलमान खान (Salman khan) और कैटरीना कैफ (Katrina kaif) के रिश्ते को लेकर कई तरह की खबरें आती रहती हैं। वहीं जब से कैटरीना का रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) से ब्रेकअप हुआ है तब से कैटरीना और सलमान के लिंकअप की खबरें मीडिया में छाई हुई हैं। फिल्म 'टाइगर जिंदा है' (Tiger zinda hai) के बाद से ही फैंस ने ये अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि सलमान और कैटरीना एक बार फिर से साथ आ गए हैं। लेकिन इन सभी खबरों को कैटरीना ने महज अफवाह बताकर इसे खारिज कर दिया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

On location #dabangg3 . . . @saieemmanjrekar

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Sep 21, 2019 at 6:04am PDT

Leak हुई 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट लिस्ट, ये टीवी स्टार्स आएंगे नजर

सलमान और अपने रिश्ते पर बोली कैटरीना
काफी समय से ये अफवाह सामने आ रही थे कि कैटरिना कैफ और सलमान खान के रिश्ते में सब ठीक हो गया है और ये दोनों साथ हैं। वहीं ये खबरें भी रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। तो इसी के चलते अब खुद कैटरीना ने इस बात को साफ करते हुए सभी अफवाहों को झुठला दिया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

डांस डांस डांस 💃 #IIFA20 #IIFAHomecoming

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Sep 21, 2019 at 2:15am PDT

अक्षय और अमिताभ के बाद अब सलमान करेंगे मुंबई मेट्रो पर Big boss 13 को लॉन्च

सलमान के साथ 16 सालों से है अच्छी दोस्ती
अपने एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने कहा, "मेरे और सलमान के बीच सिर्फ और सिर्फ दोस्ती का रिश्ता है। सलमान मेरे बेहद करीबी दोस्त हैं। वो भी अभी से नहीं हम शुरू से अच्छे दोस्त रहे हैं, दोस्ती के अलावा हमारे बीच कभी कोई रिश्ता था ही नहीं। सलमान एक बेहद अच्छे इंसान हैं। मुझे उनकी जब भी जरूरत पड़ती है वो हमेशा मेरा साथ देते हैं। आज भी हमारा रिश्ता ऐसा ही है, इसके अलावा और कुछ भी नहीं"।

कैटरीना कैफ के साथ अफेयर की खबर सुनकर कुछ ऐसा था विक्की के मम्मी-पापा का Reaction

कैटरीना को चीयर करते दिखे थे सलमान
बता दें कि हाल ही में हुए आईफा अवॉर्ड्स (iifa awards) के दौरान कैटरीना ने डांस परफॉर्मेंस दी थी। तभी सलमान भी वहां मौजूद थे। कैटरीना की परफॉर्मेंस शुरू होते ही सलमान खुद को रोक नहीं पाए और अपनी जगह पर खड़े होकर उन्होंने जोर जोर से कैटरीना का नाम चिल्लाना शुरू कर दिया। सलमान पूरे परफॉर्मेंस के दौरान कैटरीना को चीयर करते नजर आए।

सलमान खान स्टारर 'सुल्तान' के हिट होने में कटरीना का भी था बड़ा हाथ

फैंस को सलमान का ये अंदाज आ रहा पसंद
वहीं सलमान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। उनके फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आया। सभी इस वीडियो में उनकी तारीफ करते दिखे और कैटरीना के साथ उनके रिश्ते को लेकर सभी बाते करने लगे। 
 

comments

.
.
.
.
.