Saturday, Sep 30, 2023
-->
katrina-rejected-offer-to-work-with-chiranjeevi

कैटरीना ने ठुकराया चिरंजीवी के साथ काम का ऑफर!

  • Updated on 8/1/2016

नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। वह बॉलीवुड के लगभग हर बड़े स्टार के साथ काम कर चुकी हैं। शायद यही वजह है कि जब कैटरीना को साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ काम करने का ऑफर मिला तो उन्होंने इसे ठुकरा दिया।

सूरज बड़जात्या से गले मिलते ही कुछ इस तरह फूट-फूट कर रो पड़े सलमान

खबर है कि तमिल फिल्म ‘कथ्थी’ के तेलुगू रीमेक के लिए कैटरीना से बात की गई थी लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक इस रोल को ना कह दिया। कहा जा रहा है कि कैटरीना की इस ना से पूरी साउथ इंडस्ट्री अचंभित है, क्योंकि चिरंजीवी के साथ कास्ट होना बड़ी बात मानी जाती है।

जानिए, क्या हुआ जब पुलकित की पत्नी और यामी आए आमने-सामने

इससे पहले फिल्म के लिए काजल अग्रवाल का नाम सामने आया था लेकिन काजल ने फिल्म छोड़ दी। ऐसी खबरें आई कि काजल के बाद कैटरीना को फिल्म में लेने का फैसला किया गया था। फिल्म का निर्देशन वी वी विनायक कर रहे हैं।

इसे राम चरण प्रोड्यूस करेंगे। कैटरीना फिलहाल नित्या मेहरा की फिल्म ‘बार बार देखो’ को लेकर व्यस्त हैं। फिल्म 9 सितम्बर को रिलीज होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…
comments

.
.
.
.
.