Wednesday, May 31, 2023
-->
Kaun Pravin Tambe Trailer is out now sosnnt

Kaun Pravin Tambe का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, दमदार अंदाज में दिखें श्रेयस तलपड़े

  • Updated on 3/10/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिंदी सिमेना में बायोपिक का चलन बहुत पुराना है। ऐसे में कई क्रिकेटर्स के जीवन पर भी फिल्में बन चुकी हैं। वहीं अब इस सूची में क्रिकेटर प्रवीण तांबे का नाम भी जुड़ चुका है। थोड़े देर पहले फिल्म 'कौन प्रवीण तांबे' का दमदार ट्रेलर रिलीज किया गया है जिनमें श्रेयस तलपड़े प्रवीण तांबे के किरदार में नजर आ रहे हैं। 2 मिनट 51 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत काफी शानदार अंदाज में हुई है। ट्रेलर में प्रवीण तांबे के संघर्ष के दिनों के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी दिखाया गया है।  

comments

.
.
.
.
.