Saturday, Mar 25, 2023
-->
kavita and nishant are in the secret room both will enter again in this day anjsnt

Bigg Boss 14: सीक्रेट रूम में हैं कविता और निशांत! इस दिन में फिर से दोनों करेंगे Entry

  • Updated on 11/3/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिग बॉस (Bigg boss) की सीजन 14 सच में सीन पलट रहा है। सोमवार रात दिखाए गए एपिसोड में जो कुछ हुआ जो शायद ही किसी ने सोचा होगा। सोमवार को घर में दो सदस्यों की जर्नी करते हुए बाहर का रास्ता दिखाया गया। डबल एविक्शन के दौरान निशांत और कविता कौशिक शो से एलिमिनेट हो गए हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Gharwalein kyun kar rahe hain captain @eijazkhan ko boycott? Kya karenge ab bhala Eijaz? Watch tonight 10:30 PM only on #Colors. Catch #BiggBoss before TV on @vootselect. #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @beingsalmankhan

नव॰ 2, 2020 को 11:31अपराह्न PST बजे को Colors TV (@colorstv) द्वारा साझा की गई पोस्ट

सीक्रेट रूम में हैं कविता
 हाल ही में घर का हिस्सा बनी कविता को लेकर खबरे आ रही हैं कि निशांत और कविता को मेकर्स ने सीक्रेट रूम में रखा है दोनों एक बार फिर से 4 नवंबर को घर में एंट्री कर लेंगी।हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले एपिसोड में ही दिख पाएगा। कविता कौशिक एक ऐसा चेहरा हैं जिससे बिग बॉस की टीआरपी को काफी फायदा हो सकता है। इसलिए शायद कविता कौशिक एक बार फिर से शो में एंट्री कर सकेंगी।

आपको बता दें कि इससे पहले भी कई सीजन में घर के सदस्यों को निकालकर सीक्रेट रूम में रखा गया था। ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सीजन में भी ऐसा ही कुछ हुआ होगा क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा था कि कविता कौशिक का सफर इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा।

नहीं रहे मशहूर वायलिन वादक टीएन कृष्णन, पद्म भूषण से थे सम्मानित

एजाज ने इस सदस्य को किया सुरक्षित
हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है। जिसमें बिग बॉस ने एजाज खान को एक पावर दी जिसका इस्तेमाल करते हुए एजाज खान जैस्मीन भसीन को सुरक्षित करने का फैसला लेते हैं।एजाज के इस फैसले के बाद खुद जैस्मीन भी हैरान रह जाती हैं लेकिन पवित्रा और निक्की को एजाज का ये फैसला हजम नहीं हुआ और पवित्रा ने कहा कि इसे अपनी औकात दिखाना कहते हैं मुझे पता था कि ये गेम खले रहा है। इस बार उसने गलत जगह चोट मारी है। बिग बॉस 14 (Bigg boss) की टीआरपी पिछले सीजन के मुकाबले काफी कम हैं। ऐसे में शो की लोकप्रियता को बनाने के लिए मेकर्स वक्त वक्त पर नए - नए ट्विस्ट लाते रहते हैं।

4 नवंबर को होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
हाल ही में शो में कविता कौशिक, नैना सिंह और शार्दुल पंडित की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई हैं लेकिन अब वो वक्त आ गया है जब घर में एक और सदस्य आने वाला है।4 नवंबर को घर में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है।ये शख्स और कोई नहीं जैस्मीन भसीन के दोस्त अली गोनी हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.