Monday, Jun 05, 2023
-->
kavita-kaushik-captain-angry-on-pavitra-punia-anjsnt

Bigg Boss 14: घर में घुसते ही कविता कौशिक ने संभाली कैप्टन की कमान, लगा दी पवित्रा की Class

  • Updated on 10/26/2020

नई दिल्ली /टीम डिजिटल। टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss) में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई हैं। इन सदस्यों ने पूरे घर को अपने इशारों पर नचाकर रखा हुआ है। हाल ही में जारी हुए प्रोमो दिखाया गया कि हाल ही में घर का सदस्य बनी कविता कौशिक की शार्दुल पंडित और पवित्रा पुनिया से लड़ाई होती है और ये बहस इस हद तक जाती है कि कविता पवित्रा के खिलाफ नियम उल्लंघन को लेकर बरस पड़ती हैं।

क्या दिखाया गया प्रोमो में
हाल ही में जारी हुए प्रोमो में दिखाया गया कि कविता शार्दुल पर भड़कती हैं क्योंकि वे पवित्रा के स्मोकिंग जोन में होने के बावजूद वहां जाते हैं। घर के नियम के अनुसार एक साथ दो लोग स्मोकिंग जोन में नहीं जा सकते हैं। इसलिए वो शार्दुल को वहां जाने से मना करती हैं। इस पर शार्दुल कहते हैं कि उन्होंने पवित्रा से इस बारे में पूछा है। इसके बाद कविता का गुस्सा भड़कता है और वे शार्दुल को कहती हैं कि पवित्रा बिग बॉस नहीं है। कविता के इस बयान पर पवित्रा भी रिएक्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं।

बिग बॉस 14 में होगी निक्की के Ex- Boyfriend की एंंट्री! मेकर्स से चल रही बात

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#BiggBoss ke ghar ki new member & new captain @ikavitakaushik ki captaincy kya padegi gharwalon par bhari? Watch it tonight at 10:30 PM. Catch it before TV on @vootselect. @beingsalmankhan #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14

अक्तू॰ 26, 2020 को 12:31पूर्वाह्न PDT बजे को Colors TV (@colorstv) द्वारा साझा की गई पोस्ट

हो सकती है इस शख्स की एंट्री
 मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कविता और नैना के बाद अब घर में निक्की तंबोली के एक्स ब्वॉयफ्रेंड शाहनवाज आलम की एंट्री होने वाली है। सूत्रों की मानें तो शो मेकर्स की शाहनवाज आलम से बात चल रही है अगर वो मान गए तो जल्द ही घर में एक ऐसा तूफान आएगा जो हर किसी को हिलाकर रख देगा। 

पिता हरिवंश राय बच्चन को Poland में मिले इस सम्मान पर बिग बी ने ऐसे जताई अपनी खुशी

निशांत ने मांगी माफी
हाल ही में बिग बॉस ने  निशांत से कहा कि फिलहाल आप कैप्टन पद के लायक नहीं है इसलिए आपको कैप्टन पद से बर्खास्त किया जाता है। इसके साथ ही उनका सारा सामान भी कैप्टन के रूम से बाहर निकाल दिया गया। बिग बॉस के इस आदेश के बाद निशांत ने बिग बॉस को सॉरी भी बोला। 

मजेदार रही सीनियर्स के साथ शो की शुरुआत 
इस बार बिग बॉस की खास बात ये रही कि सलमान खान के साथ एक्स कंटेस्टेंट्स नजर आए जिन्होंने समां बांध दिया। इन एक्स कंटेस्टेंट्स में गौहर खान (Gauhar Khan), हिना खान (Hina Khan), सिद्धार्थ शुक्ला (siddharth shukla) का नाम शामिल थे। इन सभी ने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.