Monday, Jun 05, 2023
-->
kavita kaushik did a big reveal part of the show due to this ex-contestant bigg boss 14 anjsnt

Bigg Boss 14: कविता कौशिक ने किया बड़ा खुलासा- इस Ex- Contestant की वजह से बनी शो का हिस्सा

  • Updated on 10/27/2020

नई दिल्ली/ टीमडिजिटल। बिग बॉस 14 (Bigg Boss) में नए ट्विस्ट आते रहते हैं। हाल ही में शो में तीन नए वाइल्ड कार्ड सदस्य की एंट्री हुई है।इन तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री में एक कविता कौशिक का भी नाम है। वो घर में आते ही उन्होंने अपनी धाकड़ पर्सनैलिटी से हर किसी को रूबरू करा दिया है।

इनकी वजह से आई बिग बॉस में
 बिग बॉस में आने से पहले एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बताया कि वो किसके कहने पर इस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं।उन्होंने बताया कि  एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने उन्हें रियलिटी शो में जाने के लिए मोटिवेट किया था।

आपको बता दें कि टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss) में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई हैं। इन सदस्यों ने पूरे घर को अपने इशारों पर नचाकर रखा हुआ है। हाल ही में दिखाया गया कि  घर का सदस्य बनी कविता कौशिक की शार्दुल पंडित और पवित्रा पुनिया से लड़ाई होती है और ये बहस इस हद तक जाती है कि कविता पवित्रा के खिलाफ नियम उल्लंघन को लेकर बरस पड़ती हैं।

हो सकती है इस शख्स की एंट्री
 मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कविता और नैना के बाद अब घर में निक्की तंबोली के एक्स ब्वॉयफ्रेंड शाहनवाज आलम की एंट्री होने वाली है। सूत्रों की मानें तो शो मेकर्स की शाहनवाज आलम से बात चल रही है अगर वो मान गए तो जल्द ही घर में एक ऐसा तूफान आएगा जो हर किसी को हिलाकर रख देगा। 

पिता हरिवंश राय बच्चन को Poland में मिले इस सम्मान पर बिग बी ने ऐसे जताई अपनी खुशी

निशांत ने मांगी माफी
हाल ही में बिग बॉस ने  निशांत से कहा कि फिलहाल आप कैप्टन पद के लायक नहीं है इसलिए आपको कैप्टन पद से बर्खास्त किया जाता है। इसके साथ ही उनका सारा सामान भी कैप्टन के रूम से बाहर निकाल दिया गया। बिग बॉस के इस आदेश के बाद निशांत ने बिग बॉस को सॉरी भी बोला। 

 

comments

.
.
.
.
.