Thursday, Sep 28, 2023
-->

नहीं हो सकी 'KBC' की शूटिंग, इंतजार करते रहे अमिताभ

  • Updated on 8/19/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुंबई में इन दिनों फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज (एफडबल्यूआइसीई) हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल की वजह से कई टीवी धारावाहिकों की शूटिंग कैंसल करनी पड़ी। इसी बीच ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन की शूटिंग होनी थी, लेकिन उसे भी रद्द करना पड़ा।

Exclusive interview: संगीत के जुनून को दिखाती ‘कैदी बैंड’

अमिताभ को यह खास एपिसोड कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ शूट करनी थी, लेकिन हड़ताल की वजह से वह सेट पर पहुंच नहीं पाए और शो कैंसल करना पड़ा।

एक इंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक कर्मचारियों ने प्रोड्यूसर्स को नोटिस दिया था कि उन्हें मिलने वाली रकम में बढोत्तरी की जाए अन्यथा 15 अगस्त से कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। प्रोड्यूसर्स ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया और मेकअप आर्टिस्ट से लेकर लाइटमैन तक सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए।

हड़ताल का असर अब काम पर पड़ रहा है।  करीब ढाई लाख कर्मचारी एक जुट होकर अपने अपने काम को छोड़कर इस हड़ताल को अपने अंजाम तक पहुंचाने का पूर्ण प्रयास कर रहे है।

 Exclusive interview: श्री हरिमंदिर साहिब के बारे में बात करते भावुक हुए सुनील शेट्टी

इसी वजह से बिग-बी का तय किया गया शूट रद्द करना पड़ा। बता दें कि सिर्फ बिग-बी ही नहीं पद्मावती, परमाणु और शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग का काम भी इससे खासा प्रभावित हुआ है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.