Wednesday, Oct 04, 2023
-->
kgf chapter sanjay dutt 2 first look to be released on 21 december 2019

इस दिन रिलीज होगा KGF चैप्टर 2 का फर्स्ट लुक, ट्विटर पर कर रहा है ट्रैंड

  • Updated on 12/14/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म 'KGF चैप्टर 2' को लेकर दर्शकों के मन में एक अलग ही क्रेज है। हाल ही में डायरेक्टर प्रशांत नील ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया है कि फिल्म फर्स्ट लुक 21 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। बता दें संजय दत्त (sanjay dutt) और यश (yash) के फैंस ट्विटर पर #KGFChapter2 ट्रेंड करा रहे हैं। 

बता दें इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार यश अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म में संजय दत्त भी विलेन के रोल में दिखेंगे। इसके अलावा फिल्म में श्रीनीधि शेट्टी, अच्युत कुमार, अनंत नाग, नस्सर, वशिष्ठ सिम्हा, मालविका अविनाश, रामचंद्र राजू भी नजर आएंगे। 

कुछ ऐसी थी यश की फिल्म 'केजीएफ' की कहानी
बता दैें कि केजीएफ में रॉकी (यश) की कहानी दिखाई गई थी, जिसका उद्देश्य दुनिया और सोने की खान जीतना है। के.जी.एफ एक अवधि नाटक है जिसमें सोने की खनन और कर्नाटक के कोलार क्षेत्र में राज करने वाले माफिया के इतिहास से जुड़ी रोचक कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म को हिंदी,तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ पांच अलग-अलग भाषाओं में बनाया गया है।

'केजीएफ चैप्टर 1' के सीक्वल मे इंदिरा गांधी का रोल अदा करेंगी 90's की ये अदाकार

एस.एस. राजमौली की विशालकाय 'बाहुबली' की तरह, के.जी.एफ को भी दो अध्यायों में रिलीज हो रही है। दिलचस्प बात है कि पहले भाग के रिलीज से पहले, दूसरे भाग की 20% शूटिंग पूरी कर ली गई थी। एक्सेल एंटरटेनमेंट की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना 'के.जी.एफ' कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। 

Video: वरुण के सर चढ़कर बोल रहा है वर्ल्ड कप का बुखार, चिल्ला-चिल्लाकर किया चीयर

वहीं फिल्म का आइटम नंबर ‘गली गली’ ने खूब धूम मचाई थी जोकि जिसे मौनी रॉय पर फिल्माया गया है। गाने में मौनी को एक अलग अंदाज में पेश किया है।  गाने में मौनी ने जमकर लटके-झटके लगाती हुई दिखी हैं। इनके अलावा गाने में अभिनेता यश भी नजर आ रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.