Saturday, Sep 30, 2023
-->
kgf star krishna ji rao passed away in the age of 70

केजीएफ स्टार कृष्णा जी राव ने कहा दुनिया को अलविदा, 70 की उम्र में हुआ निधन

  • Updated on 12/8/2022

नई दिल्ली / टीम डिजिटल। साउथ स्टार कृष्णा जी राव अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्टर का 70 साल की उम्र में  निधन हो गया है। कृष्णा जी राव के निधन से इंडस्ट्री के स्टार्स को बड़ा झटका लगा है  और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

PunjabKesari

कृष्णा जी राव पिछले काफी समय से उम्र संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे। कई दिनों से बेंगलुरु के सीता सर्कल के पास विनायक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। खराब तबीयत की वजह से कृष्णा आईसीयू में भर्ती थे और इलाज की बीच ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

कृष्णा जी राव साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थे। वो कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके थे। साल 2018 में रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर वन से कृष्णा जी राव भी काफी फेमस हो गए थे। इस फिल्म में उन्होंने अंधे बूढ़े व्यक्ति का रोल निभाया था। केजीएफ के बाद कृष्णा जी राव को करीब 30 फिल्मों में बैक टू बैक काम करते हुए देखा गया था। 

comments

.
.
.
.
.