Tuesday, Jun 06, 2023
-->
khakee the bihar chapter won the hearts of the audience

खाकी द बिहार चैप्टर ने जीता दर्शकों का दिल

  • Updated on 12/2/2022

नई दिल्ली, टीम डिजिटल। खाकी द बिहार चैप्टर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुए अभी एक सप्ताह से भी कम समय हुआ है और कुछ ही समय में द हाई ऑक्टेन थ्रिलर ने पहले ही नेटफ्लिक्स की ग्लोबल टॉप टेन की वैश्विक शीर्ष 10 सूची में अपना स्थान बना  लिया है। इससे यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि फैंस को यह सीरीज बेहद पसंद आ रही है, और वे अपना खूब सारा प्यार फिल्म को दे रहें हैं।

शानदार कहानी
फिल्म की कहानी की यदि बात करें तो इसमें बिहार की राजनीति और गुंडागर्दी को बखूबी से दिखाया गया है। साथ ही राजनीति और गुंडागर्दी के बीच जनता की परेशानियों और समस्याओं को वेब सीरीज में बैहतरीन तरीके से दर्शाया गया है। इस सीरीज में यह भी दिखाया गया है कि बिहार के सबसे खतरनाक गुंडे को पुलिस किस तरह से अपनी गिरफ्त में लेती है।

कहां देखें
नीरज पांडे की ये सीरीज आपको जमींनी हकीकत के बारे में सोचने को मजबूर कर देती है। खाकी द बिहार चैप्टर में  करण टैकर, अविनाश तिवारी,आशुतोष राणा सहित रवि किशन ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस बेहतरीन फिल्म को देखने के लिए अभी नेटफ्लिक्स पर जाएं और मजेदार कहानी का आनंद उठांए।

comments

.
.
.
.
.