Friday, Mar 31, 2023
-->
kiara advani is not part of sandeep reddy vanga film spirit sosnnt

संदीप वांगा रेड्डी की अपकमिंग फिल्म Script में प्रभास के अपोजिट नजर नहीं आएंगी कियारा अडवाणी

  • Updated on 5/16/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मशहूर निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Vanga Reddy) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म  स्पिरिट (Spirit)  को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) लीड रोल में नज आने वाले हैं। हालांकि इस बात पर अभी भी रहस्य बना हुआ है कि फिल्म में लीड एक्ट हीरोइन की तलाश अभी तक जारी है। पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि मेकर्स ने प्रभास के अपोजिट कियारा आडवाणी को साइन किया है।

वहीं अब इस खबर को बबवुनियाद बताते हुए एक्ट्रेस के प्रवक्ता ने कहा है कि कियारा को इस फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। ऐसे में आप इस अफवाह को और ना फैलाएं। अगर ऐसी कोई भी बात होगी तो हम आपको जानकारी दे देंगे। '

comments

.
.
.
.
.