Tuesday, Sep 26, 2023
-->
Kiara Advani sidharth malhotra wedding pandit ji fees

कियारा-सिद्धार्थ की शादी में Pandit Ji को कितनी मिली दक्षि‍णा? खुद किया खुलासा

  • Updated on 2/9/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सिद्धार्थ मल्होत्रा (siddharth malhotra) और कियारा आडवाणी (kiara advani) की शादी खूब चर्चा में रही। कपल ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। वहीं कपल की शादी को लेकर कई सारे डिटेल्स सामने आ चुके हैं। तो चलिए अब जानते हैं कौन है वह पंडित जिसने कपल की शादी करवाई है और कितनी दक्षणा मिली...

कियारा-सिद्धार्थ की शादी में पंड‍ित जी को कितनी मिली दक्षि‍णा?
हाल ही में पंडित जी ने मीडिया से बातचीत की और कपल के बारे में कई सारी बातों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शादी सनातन धर्म के मुताबिक हुई और राजस्थान के कल्चर ने इस शादी को अद्भुत बना दिया। इसे अलावा पंडित जी ने कपल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बहुत प्यारी जोड़ी है कियारा और सिद्धार्थ की। दोनों बड़े अच्छे और नेक दिल के इंसान हैं। दोनों ही जमीन से जुड़े हुए लोग हैं। मेरा आशीर्वाद है दोनों हमेशा खुश रहें।

वहीं जब उनसे शादी की दक्षिणा के बारे में पूछा गया तो जवाब में पंडित जी ने कहा कि 'कभी भी याद रखिएगा कि अपनी जमीन, जायजाद और इनकम जेब में रखी जाती है। दक्षिणा भाव होती है, वो कभी बताई नहीं जाती।

comments

.
.
.
.
.