Sunday, Sep 24, 2023
-->
kim kardashian files to divorce kanye west sosnnt

OMG! टूट गई किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट की शादी, फाइल किया Divorce

  • Updated on 2/20/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हॉलीवुड (hollywood) की मशहूर सेलेब्रिटि किम कार्दशियन (Kim Kardashian) आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में छाई रहती हैं। वहीं पिछले लंबे समय से वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं।  बीतें कुछ दिनों से किम की निजी जीवन में काफी हलचल मचा हुआ है। उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) के साथ रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं। 

हॉट एंड बोल्ड फोटोज से भरा है KIM का इंस्टाग्राम, बिकनी में दिखा बोल्ड अंदाज

टूट गई किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट की शादी
पिछले कई महीनों से खबरें थी कि दोनों जल्द तलाक ले सकते हैं। वहीं अब जो खबर सामने आई है वह हैरान कर देने वाली है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को किम से अपने पति से तलाक के लिए पेपर्स पर साइन कर दिया है।कहा तो यही जा रहा है कि लॉकडाइन के दौरान ही इनके रिश्ते में दरार आई है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों लंबे समय से दोनों अलग अलग रह रहे हैं। बता दें कि किम खुद ही अपने पति से अलग होना चाहती हैं।

बता दें कि किम इस वक्त अपने 4 बच्चों के साथ लॉस एंजिलिस (Los Angeles) में रह रही हैं जबकि उनके पति कान्ये वेस्ट (Kanye West) इस समय वीयोमिंग (Wyoming) में अपने फार्म हाउस में अकेले वक्त गुजार रहे हैं। जानकारी दे दें कि कान्ये वेस्ट किस के तीसरे पति हैं। इससे पहले उन्होंने दो शादियां की थी जो ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई। 

किम कार्दश‍ियन और Kanye West का हो रहा तलाक! तीन बार कर चुकि हैं शादी

शादी को हुए थे 6 साल
वहीं किम ने साल कान्ये वेस्ट से साल 2014 में शादी की थी। कान्ये वेस्ट रैपर के साथ साथ एक मशहूर फैशन डिजाइनर भी हैं। वहीं हाल ही में  कान्ये वेस्ट अमेरिकी चुनावों को लेकर खूब चर्चा में भी रहे। बता दें कि साल 2018 में किम  तीसरी बार मां बनी थी। वो सरोगेसी के जरिए एक बेटी की मां बनी थी। बेटी के स्वागत के लिए किम और उनके पति केन्ये वेस्ट ने खास तैयारियां की थी। बताया गया था कि अपनी खुशी जताने के लिए किम ने अपनी नवजात बच्ची को 1.83 करोड़ का टेडी बीयर गिफ्ट किया था। इसके अलावा किम ने बेटी के लिए आलीशान नर्सरी और काफी महंगी चीजें खरीदी थी। क्लोजर मैगजीन के अनुसार, किम ने इटली से कई महंगे खिलौने खरीदे थे और बेबी की नर्सरी को सजाया था।

comments

.
.
.
.
.