Monday, Jun 05, 2023
-->
kim kardashian instagram hot and bold photos sosnnt

हॉट एंड बोल्ड फोटोज से भरा है KIM का इंस्टाग्राम, बिकनी में दिखा बोल्ड अंदाज

  • Updated on 1/7/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की सबसे चर्चित सेलिब्रिटि किम कार्दशियन (Kim Kardashian) अपनी करवी फिगर के लिए मशहूर हैं। सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) पर एक्टिव रहने वाली किम अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों से आए दिन अपने इंस्टाग्राम का तापमान बढ़ाती हुई नजर आती हैं। वहीं अपने बोल्ड अंदाज के लिए वह खूब खूर्खियों में भी छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर वह अपने हर एक पोस्ट बवाल मचाती हैं। 

किम कार्दश‍ियन और Kanye West का हो रहा तलाक! तीन बार कर चुकि हैं शादी

हॉट एंड बोल्ड फोटोज से भरा है KIM का इंस्टाग्राम
वहीं इंस्टाग्राम पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी देखने को मिलती है। वह जो कुछ भी शेयर करती हैं, लोग उसे देखना और पढ़ना पसंद करते हैं। 

बात चाहे उनकी बिकनी फोटोज की करें या पूल पार्टी की, सभी तस्वीरों में किम हमेशा की तरह हॉट दिखाई देती हैं। तो आइए देखते हैं उनकी इंस्टाग्राम की ग्लैमरस फोटोज।

वहीं बता दें कि कुछ समय पहले किस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बड़ा ऐलान कर अपने फैंस को हैरान-परेशान कर दिया था। किम ने अपने ट्वीट में लिखा था कि वह जल्द ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम और फेसबुक बंद कर देंगी। इसके तहत उन्होंने सोशल मीडिया पर 'स्टॉप हेट फॉर प्रोफिट' (#StopHateForProfit) नाम से अभियान चलाया था। वहीं किस ने इसके पीछे की वजह बताई कि अब ये प्लेटफॉर्मस लोगों के लिए नफरत की जगह बनकर रह गई है।

भारतीय संस्कृति के साथ छेड़छाड़ करने पर ट्रोल हुईं हॉलीवुड स्टार Kim Kardashian

दरअसल, बीतें कुछ दिनों से किम की निजी जीवन में काफी हलचल मचा हुआ है। उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) के साथ रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं। दोनों के रिशते को लेकर पिछले कई महीनों से खबरें थी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। वहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि लॉकडाइन के दौरान ही इनके रिश्ते में दरार आई है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों जल्द तलाक ले सकते हैं क्योंकि लंबे समय से दोनों अलग अलग रह रहे हैं। वहीं खबरें हैं कि किम खुद ही अपने पति से अलग होना चाहती हैं। 

बता दें कि किम इस वक्त अपने 4 बच्चों के साथ लॉस एंजिलिस (Los Angeles) में रह रही हैं जबकि उनके पति कान्ये वेस्ट (Kanye West) इस समय वीयोमिंग (Wyoming) में अपने फार्म हाउस में अकेले वक्त गुजार रहे हैं। जानकारी दे दें कि कान्ये वेस्ट किस के तीसरे पति हैं। इससे पहले उन्होंने दो शादियां की थी जो ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई। 

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें... 

मान्यता के इस ग्लैमरस फोटो पर संयज दत्त की बेटी ने किया कमेंट, मां-बेटी के बीच दिखा खास बॉन्ड 

कई घंटो में तैयार हुई उर्वशी रौतेला की ये खास ड्रेस, कीमत जान हो जाएंगे दंग 

पढ़ें, मुंबई फिल्म सिटी में शूट हुए एड की फोटो को अमिताभ बच्चन ने क्यों बताया लद्दाख का​​​​​​​ 

Bdy Spl: इरफान की इस हरकत से परेशान थे उनके पिता, अकसर कहा करते थे- पठान के घर...​​​​​​​ 

B'day Spl: हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थी रीना रॉय, आज चलाती हैं मुंबई में ऐक्टिंग स्कूल 

सोनू सूद ने कहा- लॉकडाउन ने जीवन देखने का दृष्टिकोण बदला​​​​​​​ 

'हाथी मेरे साथी' के साथ नए साल की हुई धमाकेदार शुरुआत!​​​​​​​ 

'हुस्न है सुहाना' गाने पर दुबई में कुछ इस तरह डांस करती हुई नजर आयीं जॉर्जिया एंड्रियानी 

KGF चैप्टर 2 का टीजर जल्द आएगा सामने, संजय दत्त को 'अधीरा' बनने में लगता था इतना टाइम​​​​​​​

 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.