Tuesday, Sep 26, 2023
-->
kirti kulhari upcoming short film charu will release soon

पवन कृपलानी की शॉर्ट फिल्म 'चारु' में अहम रोल निभाती दिखेंगी कीर्ति कुल्हारी

  • Updated on 9/10/2019

नई दिल्ली/टीम डिजटल। अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी (Kirti kulhari) ने इस साल फिल्म 'माया' से अपना शॉर्ट फिल्म के क्षेत्र में डेब्यू किया था इस शार्ट फिल्म ने दर्शकों की काफी तारीफे बटोरी और दर्शको का बहुत सारा प्यार भी मिला। कीर्ति को इस शॉर्ट फिल्म  के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से भी सम्मानित किया गया और अब वह फोबिया के निर्देशक पवन कृपलानी (Pawan kriplani) द्वारा निर्देशित एक और शॉर्ट फिल्म में अभिनय करने के लिए तैयार हैं।



कीर्ति कुल्हारी अपनी अगली फिल्म में बिना मेकअप के आएंगी नजर, शूटिंग की शुरू

एक और शॉर्ट फिल्म में नजर आएंगी कीर्ति
इस शार्ट फिल्म का नाम 'चारु' है यह शार्ट फिल्म रेबेका और महल जैसी फिल्मों की तरह एक रूमानी रोमांस है। अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी और निर्देशक पहली बार एक दूसरे के साथ काम करते हुए नजर आएंगे। इसमें कीर्ति के अलावा तुमबाड़ कलाकार सोहम शाह भी नजर आएंगे। 

कीर्ति कुलहारी के लिए पूरी तरह से बिजी है साल 2019, पढ़ें कौन से प्रोजेक्ट्स हैं हाथ में

इस डायरेक्टर के साथ काम करना एक अच्छा अनुभव रहा- कीर्ति
मई में इस फिल्म की 5 दिनों की शूटिंग कर ली गयी है। कीर्ति का कहना है की, 'चारू' में पवन के साथ काम करने का बहुत ही अद्भुत अनुभव रहा है। व्यक्तिगत रूप से मुझे उनकी फिल्मे काफी पसंद  है और मुझे लगता है कि वह बहुत प्रतिभाशाली निर्देशक हैं।

बच्चों को प्रेरित करने के साथ-साथ बड़ों को उनके सपने याद दिलाती है 'मिशन मंगल'

सोहम के साथ काम करने में बहुत मजा आया और उम्मीद करते हैं की लोग हमारे इस काम को जरूर पसंद करेंगे।
इस शॉर्ट फिल्म को हनी त्रेहान, मैकगफिन पिक्चर से अभिषेक चौबे और कोलोसिम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से आंनद ललित शर्मा प्रोडूस कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.