Saturday, Sep 30, 2023
-->
kirti kulhari will seen without make up in new movie

कीर्ति कुल्हारी अपनी अगली फिल्म में बिना मेकअप के आएंगी नजर, शूटिंग की शुरू

  • Updated on 8/29/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी (kirti kulhari) इस समय अपनी फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission mangal) की सफलता का लुफ्त उठा रही हैं | 15 अगस्त को फिल्म रिलीज के तुरंत बाद कीर्ति लंदन के लिए रवाना हो गयी, ताकि वो वहां अपनी अगली  फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' (The girl on the train) की शूटिंग शुरू कर सकें।

Image result for kirti kulhari

'नच बलिए 9' के इस एपिसोड में होगा लाइव डिटेक्टर टेस्ट, एक्स कपल्स की खुलेगी पोल

सूत्रों  से पता चला है की कीर्ति कुल्हारी एक महीने के स्केड्यूल के लिए लंदन गयी  हैं। कीर्ति अब तक  किसी भी फिल्म में ऐसे अवतार में कभी भी नजर नहीं आयी हैं, वो निर्देशक रिभु दास गुप्ता (Ribhu das gupta) के साथ दूसरी बार काम कर रही हैं। इससे पहले वो उनके के साथ नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज़ बार्ड ऑफ़ ब्लड में भी  काम कर चुकी हैं, जो  27 सितम्बर को रिलीज़ की जायगी|

सलमान खान अपने आगामी प्रोजेक्ट में है काफी व्यस्त, अफवाहों पर ध्यान देने का नहीं है वक्त

कीर्ति हमेशा अपने हर किरदार को वास्तविक रूप देने में कोई कसार नहीं छोड़ी है, चाहे वो फिल्म उरी के लिए शूटिंग सीखना  हो, या फिल्म इंदु सरकार के लिए हकलाना या फिर हर बार अपने लुक पर एक्सपेरिमेंट करना होऔर इस बार वो नो मेकअप लुक में नजर आएंगी | 

साइंटिस्ट बनने के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री 'इंदिरा गांधी' बनेंगी विद्या बालन

कीर्ति कुल्हारी ने इंटरव्यू के दौरान कहा, "हां मैं 'द गर्ल ऑन द ट्रैन' में बिना मेक अप वाले लुक में नजर आउंगी। मुझे बिना मेकअप के रहना अच्छा लगता है और मैं खुश हूं की मुझे इस फिल्म में मेकअप नहीं करना पड़ेगा। मुझे यकीन है कि मैं फिल्मांकन के हर अनुभव का आनंद लुंगी। ”

फिल्म 'मेला' के बाद अब इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं आमिर के भाई फैजल खान

इसके अलावा कीर्ति नेटफ्लिक्स की "बार्ड ऑफ ब्लड" में नजर आएंगी जो सितम्बर में रिलीज होगी, इसके अलावा कीर्ति फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 2 और बताशा में नजर आएंगी जिसमे वे म्यूजिशियन का किरदार निभाएंगी |

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.