Tuesday, Oct 03, 2023
-->
kishore kumar death anniversary special jsrwnt

पुण्यतिथि: किशोर कुमार ने बॉलीवुड की एक नहीं बल्कि इन चार मशहूर हस्तियों से की थी शादियां

  • Updated on 10/13/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपनी अदाकारी और मधुर आवाज से सबके दिलों पर राज करने वाले किशोर कुमार (kishore kumar) की आज पुण्यातिथि (death anniversary) है। किशोर दा की प्रोफेशनल लाइफ (professional life) तो बेहद सफल रही वही उनकी पर्सनल जिंदगी (personal life) बहुत उतार- चढ़ाव भरी रही। किशोर कुमार मल्टिटेंलेटेड थे। वे गायक (singer), अभिनेता (actor), संगीतकार(musician), निर्माता (producer), निर्देशक(director) और पटकथा लेखक (writer) जैसी प्रतिभाओं से परिपूर्ण थे। 13 अक्तूबर 1987 को किशोर कुमार की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

आइए किशोर की जिंदगी से जुड़ा एक अजीब किस्सा सुनाते हैं। किशोर कुमार ने कभी भी गाने की कोई ट्रेनिंग नहीं ली, तब भी उनका नाम दिग्गज कलाकारों में शामिल है। बचपन में किशोर की आवाज फटे बांस जैसी हुआ करती थी, लेकिन एक बार उनका पांव सब्जी काटने वाली दराती से कट गया था। डॉक्टरों ने उंगली का तो इलाज कर दिया लेकिन किशोर का दर्द नहीं गया। वो कई दिनों तक दर्द के कारण चिल्लाते रहे। इस घटना की वजह से उनका ऐसा रियाज हुआ कि उनकी आवाज ही बदल गई और किशोर को इतना बड़ा कलाकार बना दिया।

पुण्यतिथि: एक ही मां के दो बेटे, एक ने लिया जन्म तो दूसरे ने कहा दुनिया को अलविदा

उन्होंने हिंदी ही नहीं बंगला, मराठी, गुजराती, कन्नड, भोजपुरी और उडिया फिल्मों में अपनी आवाज दी। किशोर कुमार ने अपने करियर में 600 से अधिक हिंदी फिल्मों में गाया। 

पर्सनल लाइफ

आइए अब किशोर कुमार के पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हैं, उन्होंने चार शादियां की। उनकी पहली शादी रुमा देवी से हुई थी, लेकिन आपसी अनबन के कारण जल्द ही उनका तलाक हो गया।

इसके बाद, उन्होंने मधुबाला के साथ शादी की। मधुबाला से शादी करने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर इस्लामिक नाम 'करीम अब्दुल' रखा। फिल्म 'महलों के ख्वाब' से दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे, लेकिन नौ साल बाद मधुबाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

इस घटना की वजह से किशोर कुमार की आवाज हो गई थी सुरीली, सुनें कुछ सुपरहिट गानें

किशोर ने साल 1976 में अभिनेत्री योगिता बाली के साथ शादी की। लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई। योगिता ने 1978 में उनसे तलाक लेकर मिथुन चकवर्ती से शादी कर ली थी। 1980 में उन्होंने चौथी और आखिरी शादी लीना चंद्रावरकर से की। उनसे उनके दो बेटे हैं।

किशोर कुमार की बायोपिक

खबरों के अनुसार बॉलीवुड में किशोर कुमार की बायोपिक बनने जा रही है और इस बायोपिक में गायक अदनान सामी (adnan sami) किशोर कुमार की भूमिका अदा करते नजर आएंगे। इस बारे में अदनान सामी से बातचीत चल रही है। दरअसल, अदनान सामी एक उच्च कोटि के गायक, संगीतकार और अभिनेता हैं इसलिए इस भूमिका के लिए उनको चुना गया है।

 

comments

.
.
.
.
.