Wednesday, Sep 27, 2023
-->
kisi ka bhai kisi ki jaan'''' advance booking start, thousands of tickets were sold

'किसी का भाई किसी की जान' की एडवांस बुकिंग ने किया कमाल, पहले ही दिन बिके इतने हजार टिकट

  • Updated on 4/18/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद के मौके पर सिनेमाघरो में दस्तक देने वाली है। फैंस बेसब्री से भाईजान की फिल्म देखने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब फिल्म के क्रेज को देखते हुए सोमवार से मूवी की एडवांस बुकिंग शुरु कर दी है। 

 

सलमान की फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु
एडवांस बुकिंग शुरु होते ही धड़ल्ले से टिकट बिक रहे हैं। जिससे फिल्म देखने के लिए फैंस की क्रेजिनेस को देखा जा सकता है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में जोरदार कमाई कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान की फिल्म के 50 हजार टिकट बिके हैं, जिससे करोड़ तक की कमाई कर ली है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

पहले ही दिन बिके इतने हजार टिकट
सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर इस फिल्म को लेकर लिमिटेड थिएटर्स में बुकिंग शुरू हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के मल्टीप्लेक्स और सिंगल थिएटर में वीकेंड पर 150 से 600 रुपये तक टिकट्स बेची गई हैं। वहीं, दिल्ली में टिकट के रेट 250 से 1200 रुपये तक है। जिस तरह से फिल्म के टिकट बिक रहे हैं, उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकती है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.