Tuesday, May 30, 2023
-->
KK Singh Lawyer Said Film On Sushant life Without Family Consent Will Faced Legal Action aljwnt

मुश्किल में पड़ सकती हैं सुशांत सिंह राजपूत पर बन रही फिल्में, होगी कानूनी कार्रवाई

  • Updated on 9/3/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जिंदगी पर फिल्म बनाने की होड़ मची हुई है। फिल्म के टाइटल रजिस्ट्रेशन के लिए फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के पास लगातार एप्लीकेशन आ रहीं हैं। सुशांत की जिंदगी से प्रेरित एक फिल्म 'सुसाइड या मर्डर' भी घोषणा भी हो चुकी है। इसी बीच सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने इन फिल्मों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

विकास सिंह ने कहा है कि सुशांत की जिंदगी पर अगर कोई भी फिल्म उनके परिवार की सहमति के बिना बनाई गई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही विकास सिंह ने कहा कि यही बात सुशांत पर बनाए जा रहे सीरियल या फिर लिखी जा रही किताब पर भी लागू होती है।

सुशांत केस : सुशांत परिवार के वकील ने गलत अभियान के खिलाफ चेताया

इस नाम से रजिस्ट्रेशन के लिए आईं एप्लीकेशन
सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्म बनाने के लिए प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन को कई एप्लीकेशन मिलीं हैं जिसमें 'सुशांत', 'सुशांत सिंह राजपूत' और 'सुशांत राजपूतः बायोग्राफी' जैसे कई और टाइटल शामिल हैं।

सुशांत मामला: NCB ने कथित ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार, एक अन्य हिरासत में

हो चुकी है इस फिल्म की घोषणा
सुशांत की जिंदगी से प्रेरित दो फिल्मों की घोषणा पहले ही हो चुकी है। इसमें एक नाम जो शामिल है वो है 'सुसाइड या मर्डर: ए स्टार वॉज लोस्ट '। इस फिल्म में सुशांत के हमशक्ल और टिकटॉक स्टार सचिन तिवारी (Sachin Tiwari) को कास्ट किया गया है। वहीं दूसरी फिल्म जिसकी घोषणा हो चुकी है उसका नाम है 'शशांक'। फिल्म की घोषणा होते ही इन दोनों ही फिल्म के बीच विवाद शुरू हो गया है। दोनों ही फिल्म के प्रोड्यूसर का कहना है कि सुशांत के हमशक्ल सचिन तिवारी को उन्होंने पहले कास्ट किया था।

comments

.
.
.
.
.