Tuesday, Mar 21, 2023
-->

जानिए, ट्रंप से शाहरुख और आलिया का क्या सिक्रेट है कनेक्शन

  • Updated on 11/19/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। 25 नवंबर को गौरी शिंदे निर्देशित फिल्म 'डियर जिंदगी' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का कोई ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है।

फिल्म के कुछ टेक और गाने रिलीज कर दिए गए हैं। टेक और गाने देखकर फैंस फिल्म के लिए उत्साहित है। फिल्म में आलिया भट्ट और शाहरुख खान की मस्ती देखने लायक होगी। फिल्म के सेट पर भी दोनों ने बहुत मस्ती की है।

आलिया की मुस्कान कर देगी आपको भी मुस्कुराने पर मजबूर, देखें वीडियो

अमेरिका के प्रसीडेंट-इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप के बारे में पूरी दुनिया में बात हो रही है। शाहरुख ने अपने एक इंटरव्यू में ट्रंप के बारे में अपने विचार रखे हैं। शाहरुख से एक इंटरव्यू में उनकी और आलिया की अजीब जोड़ी के बारे में पूछा गया क्योंकि दोनों में उम्र का अंतर है। शाहरुख ने इस पर जवाब दिया की अगर ऐसा है तो ट्रंप और उनकी पत्नी को देखें।

‘डियर जिंदगी’ के साथ सेंसर बोर्ड ने उदारता दिखाई: आलिया

इसके अलावा भी उन्होंने कई तरह की मस्ती भी की है सेट पर। किसी कलाकार के साथ एक्सीडेंट केवल एक्शन सीन के दौरान ही नहीं होता बल्कि कभी भी हो सकता है। इस बारे में 'डियर जिंदगी' की टीम अच्छे से जानती है। क्रू आलिया भट्ट और शाहरुख खान के साथ एक सीन की शूटिंग करने के लिए गोवा गई थी।

Video: प्यार करने वाले 'डियर जिंदगी' के नए टीजर को जरूर देखें

दोनों अभिनेताओं को एक छोटी गली में साइकिल चलानी थी। गली में शूटिंग उपकरणों के साथ काम करना मुश्किल हो रहा था। शूटिंग उपकरणों को वहां एक टेम्पो की मदद से चलाया गया। कैमरे वाला टेम्पो आलिया और शाहरुख के साथ चल कर उनके सीन को शूट कर रहा था। लेकिन जह शाहरुख और आलिया ने साइकल रोकी तो उस समय टेम्पो नहीं रुक पाया और वो शाहरुख की साइकल से टकरा गया।

Navodayatimesटेम्पो चालक ने कठिनाई से ब्रैक लगाए और निर्देशक गौरी शिंदे के साथ क्रू शाहरुख को देखने के लिए दौड़ी। हालांकि शाहरुख खान को चोट नहीं आई थी। शाहरुख ने बात हंस कर टाल दी और शोट दोबारा देने के लिए तैयार थे लेकिन निर्देशक दोबारा रिस्क नहीं लेना चाहती थीं।

Video: आलिया का टूटा दिल, उड़ गई रातों की नींद

केवल गौरी शिंदे ही नहीं बल्कि आलिया को भी शाहरुख की चिंता है। आलिया हर इंटरव्यू में बताने से नहीं चूकती की वो शाहरुख की कितनी बड़ी फैन हैं। हाल ही में आलिया ने बताया की उन्हें सेट पर शाहरुख का ध्यान रखना पड़ता था। शाहरुख जितना व्यस्त रहते हैं उसमें से वो अपने लिए कॉफी पिने का टाईम तो निकाल लेते हैं लेकिन ढंग से कुछ खाते नहीं है।

Video: 'डियर जिंदगी' के नए वीडियो में कपल्स से नफरत करती दिखीं आलिया

एक बार सेट पर जब आलिया को पता चला की शाहरुख को भूख लगी है तो वे खुद सेट पर से शाहरुख के लिए बिस्कुट और नाश्ता ढूंढ कर लाईं। आलिया ने निश्चित किया की शाहरुख शूट से पहले ठीक से खाएं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.