Sunday, Sep 24, 2023
-->
know-salman-khan-can-make-anyone-sad-for-his-happiness

जानें, ऐसा कौन है जिसकी खुशी के लिए सलमान खान किसी को भी कर सकते हैं दुखी

  • Updated on 10/22/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman khan) का एक बयान सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है। फिल्म “दबंग-3”  के एक कलाकार के परिचय के दौरान उन्होंने कहा, मैं इनकी खुशी के लिए किसी को भी दुखी कर सकता हूं।

सलमान खान की आने वाली फिल्म “दबंग-3” की ट्रेलर 23 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। उससे पहले सलमान ने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड (Bollywood) की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री सई मांजरेकर  का लुक शेयर किया है। शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, हमारी प्योर इनोसेंट मासूम खुशी।

'Dance Plus 5' जल्‍द ही आने वाला है स्‍टारप्‍लस पर।

इसके साथ सलमान ने एक टीजर भी रिलीज किया है जिसमें वह फिल्म में सई के कैरेक्टर के बारे में बता रहे हैं। वीडियो में वह,‘ई है हमरी बेबी खुशी...सीधी-सादी, मासूम,अति सुंदर। अब इनकी खुशी के लिए हम किसी को भी दुखी कर सकते हैं’ कहते हुए देखे जा सकते हैं।

बता दें, सई अभिनेता महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की बेटी हैं। वह दबंग-3 (Dabangg 3) से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। बॉलीवुड डेब्यू के लिए फिल्म को लेकर वह काफी उत्सुक हैं। इससे पहले ऐसे ही एक वीडियो टीजर में सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के किरदार को पेश किया था।    

comments

.
.
.
.
.