नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की मच अवेटिड फिल्म भोला सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसकी साथ अजय की अपकमिंग फिल्म मैदान की भी चर्चा शुरु हो गई। भोला के साथ ही मैदान का टीजर भी रिलीज कर दिया है। जिसको दर्शकों की तरफ से अच्छा रिसपोंस मिल रहा है। इस फिल्म में अजय देवगन कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। तो आइए जानते हैं सैयद अब्दुल रहीम के बारे में सबकुछ।
सैयद अब्दुल रहीम का नाम भारतीय फुटबॉल के इतिहास में गोल्डन अक्षरों में लिखा गया है। रहीम साब के नाम से मशहूर सैयद अब्दुल रहीम भारत के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी, कोच, इंडियन नेशनल टीम के मैनेजर हुआ करते थे। उनका जन्म 17 अगस्त 1909 को हैदराबाद में हुआ था। फुटबॉल खिलाड़ी बनने से पहले वह एक स्कूल टीजर हुआ करते थे। बाद में उन्होंने फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई की और स्कूलों में स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के इंचार्ज बन गए।
इसके बाद सहीम साब 1950 में भारतीय फुटबॉल टीम के कोन बने। जिसके बाद इंडियन टीम ने फुटबॉल में खूब सफलता हासिल की। उन्हें मॉर्डन इंडियन फुटबॉल का आर्किटेक्ट कहा जाने लगा। जिस समय रहीम साब कोच थे, उस वक्त भारत ने फुटबॉल का गोल्डन एरा देखा था। उनकी गाइडेंस में भारत ने 1952-1962 में हुए एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। इतना ही नहीं, उनकी अगुवाई मं भारत की फुटबॉल टीम को समर ओलंपिक्स के सेमीफाइनल्स में खेलने का मौका भी मिला था। ये समर ओलंपिक्स साल 1956 में मेलबर्न में हुए थे। इसी के साथ भारत ये उपलब्धि पाने वाला पहला एशियाई देश बन गया था।
इसके बाद जब जकार्ता में एशियन गेम्स खेले जा रहे थे, तब रहीम साब कैंसर से जूझ रहे थे। भारतीय टीम का फाइनल मैच साउथ कोरिया से होना था। ये टीम बहुत महबूत थी और भारतीय टीम के दो खिलाड़ी और एक गोल कीपर बीमार थे। लेकिन ये रहीम साब का डेडिकेशन था कि तीनों ही खिलाड़ी फाइनल खेलने मैदान में उतरे थे। इसी मैच में भारत ने 2-1 से मैच जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
बता दें कि, साल 1963 में सैयद अब्दुल रहीम कैंसर से जंग हार गए और दुनिया को अलविदा कह दिया। तब से लेकर आज तक रहीम साब के बनाए रिकोर्ड को कई तोड़ नहीं पाया है।
LG और AAP सरकार में IP यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस के उद्घाटन को लेकर...
मोदी सरकार के भरोसे पर मान गए पहलवान, 15 जून तक प्रदर्शन स्थगित
RBI ने 8 और कंपनियों को विदेशी मुद्रा कारोबार की सतर्कता सूची में रखा
समीर वानखेड़े को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने वाले आदेश को CBI ने...
Meta ने भारत में शुरू की 699 रुपये प्रति महीने में वेरिफाइड अकाउंट...
ICICI बैंक के बोर्ड ने चंदा कोचर को अभियोजित करने की दी मंजूरी : CBI
विपक्ष की बैठक में भाग लेंगे खरगे और राहुल, 'विभाजनकारी ताकतों' को...
दिग्विजय ने ‘जय सियाराम' के नारे पर जोर देते हुए RSS और BJP पर साधा...
भाजपा के विरोध में एक लहर है, देश के लोग बदलाव चाहते हैं : पवार
केजरीवाल को मिला केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अखिलेश यादव का साथ