Sunday, Mar 26, 2023
-->
koena mitra didnt like new version of her song o saaki saaki

अपने गाने 'ओ साकी साकी' के नए वर्जन से खुश नहीं हैं कोएना मित्रा, कहा- ये बेहद खराब है

  • Updated on 7/15/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जॉन अब्राहम (john abraham) अपनी आगमी फिल्म 'बटला हाउस' (batla house) का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं फिल्म में ब्लॉक बास्टर गाने ओ साकी साकी (O Saki Saki Song) को रीक्रिएट किया गया है जोकि मुशफिर फिल्म का गाना है। हाल ही में गाने का टीजर सामने आया है जिसे नोरा फतेही पर फिल्माया गया है। 

इसके ओरिजिनल वर्जन की बात करें तो इस गाने में कोएना मित्रा (koena mitra) ने आग लगा दी थी। वहीं अब कोएना मित्रा ने इसके रिक्रिएशन पर आपत्ती जाताई।

जी हां, हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि 'मेरा गाना फिल्म मुसाफिर साकी साकी को रीक्रिएट किया गया है। सुनीधी (sunidhi), सुखविंदर (sukhwinder), विशाल-शेखर (vishal shekhar), आप सभी ने बेहद अच्छा काम किया है। लेकिन मुझे इसका नया वर्जन पसंद नहीं आया, ये बेहद खराब है। इस गाने ने कई ब्लॉकबस्टर को मात दी है। क्यों बाटला हाउस क्यों? नोट- नोरा आप शानदार हैं। उम्मीद है कि वो हमारा गौरव बचा लेंगी।'

'भूल भुलाैया' के सीक्वल में कार्तिक का होगा लीड रोल, क्या अक्षय कुमार करेंगे कैमियो?

क्या है कहानी? 
यह फिल्म 2008 में दिल्ली में हुए 'बटला हाउस' एनकाउंटर पर बेस्ड है। फिल्म में म्रुनल ठाकुर ( mrunal thakur) इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म को अगले साल 15 अगस्त के खास मौके पर रिलीज किया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में जॉन अब्राहम की पिछली फिल्म 'सत्यमेव जयते' भी इस साल 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। 

क्या लेडी सलमान बनने की राह पर चल पड़ी हैं कंगना रनौत

15 अगस्त पर टकराएंगी ये तीन बड़ी फिल्में 
बता दें कि 'बाहुबली' (baahubali) स्‍टार प्रभास (Prabhas) की 'साहो' (Saho) भी इसी दिन रिलीज होगी। ऐसे में यह महाक्‍लैश इन सितारों के ल‍िए किसी टेंशन से कम नहीं है। बता दें कि यह दूसरी बार है जब 15 अगस्‍त को अक्षय कुमार (akshay kumar) और जॉन की जंग होगी। पिछले साल 15 अगस्‍त को भी अक्षय कुमार की 'गोल्‍ड' (Gold) और जॉन की 'सत्‍यमेव जयते' (Satyamev jayate) रिलीज हुई थीं। 

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने भी #BoycottKangana का समर्थन किया

फिल्म क्लैश होने पर सामने आया जॉन का बयान 
हाल ही में 'बाटला' हाउस का ट्रेलर रिलीज हुआ। ट्रेलर रिलीज के मौके पर इस क्‍लैश पर जॉन अब्राहम ने अपनी बात रखी। जॉन अब्राहम ने कहा कि दोनों फ‍िल्‍मों के साथ रिलीज होने से कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने बताया कि  'इस बारे में दो दिन पहले ही मेरी अक्षय से बात हुई है। मेरे हिसाब से सभी फ‍िल्‍मों को अपनी अपनी स्‍क्रीन्‍स मिल जाएंगी। हमारी फ‍िल्‍म बहुत अच्‍छी है, दर्शक आराम से देखेंगे। उम्‍मीद करता हूं कि वह भी अच्‍छी होंगी।'[  
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.