Monday, Mar 20, 2023
-->
krishna shroff burns up instagram with her hot green bikini look flaunts her perfectly toned

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने लो वेस्ट बिकिनी पहन इंटरनेट पर लगाई आग

  • Updated on 5/31/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ (jackie shroff) की बेटी कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) अपनी फिटनेस को लेकर खूब चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया (social media) पर खूब एक्टिव रहने वाली कृष्णा श्रॉफ आए दिन अपने हॉट फोटोज से इंस्टाग्राम का तापमान बढ़ाती नजर आती हैं। हाल ही में कृष्णा ने अपनी हॉट बिकनी फोटोज शेयर की, उन्होंने ग्रीन कलर की लो वेस्ट बिकिनी में इंटरने पर आग लगा दी। उनकी ये फोटोज खूब वायरल हो रहीं हैं। कृष्णा अपने एब्स फ्लॉन्ट करते हुए भी नजर आ रही हैं।

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर शेयर की बिकिनी में फोटोज

कृष्णा अपने भाई के साथ अक्सर जिम में पसीना बहाती हैं। वहीं बता दें कि बीते दिनों कृष्णा के ब्रेकअप की खबरें खूब चर्चा में रही। जिसके बाद कृष्णा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इबान की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी थी। साथ ही उन्होंने फैन्स से अपील की थी कि वो उन्हें इबान की तस्वीरों में टैग न करें। कृष्णा श्रॉफ काफी लंबे समय से एबन हायम्स को डेट कर रही थी। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके परिवार को एबन पसंद हैं और वे सभी से अच्छे से घुले-मिले हुए हैं। 

कृष्णा श्रॉफ ने अपने ब्रेकअप और Salt Bae के साथ रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी

वहीं अब चर्चा है कि उनका नया बॉयफ्रेंड बन गया है। दुबई के मशहूर शेफ साल्ट बेई (salt bae) कृष्णा को अपने हाथ का बना हुआ खाना खिलाते नजर आए। वहीं कृष्णा ने एक तस्वीर भी शेयर की थी जहां वे साल्ट बेई को किस करती हुई दिखाई दी। वहीं सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब छाई हुई है। इस फोटो के वायरल होते ही दोनों के रिश्ते को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। कयास लगाया जा रहा है कि साल्ट बेई कृष्णा के नए बॉयफ्रेंड हैं। 

दुबई के मशहूर सेफ साल्ट बेई (salt bae) कृष्णा को अपने हाथ का बना हुआ खाना खिलाते नजर आ रहे हैं। वहीं कृष्णा ने एक तस्वीर भी शेयर की है जहां वे साल्ट बेई को किस करती हुई दिखाई दी। वहीं सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब छाई हुई है। इस फोटो के वायरल होते ही दोनों के रिश्ते को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। कयास लगाया जा रहा है कि साल्ट बेई कृष्णा के नए बॉयफ्रेंड हैं।

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

कृष्णा श्रॉफ ने अपने ब्रेकअप और Salt Bae के साथ रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी

टाइगर श्रॉफ की बहन को मिला नया Boyfriend, दुबई के इस खास शख्स को कर रही हैं Date

तो इस वजह से हुआ था कृष्णा श्रॉफ का ब्रेकअप, बॉयफ्रेंड की पोस्ट ने दिया हिंट

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा का हाल हुआ बेहाल, अपने बॉयफ्रेंड को कर रही हैं इस कदर मिस

आगरा के इस जगह पर हुई Atrangi Re की शूटिंग, सारा-अक्षय को देखने के लिए लोग हुए बेताब

'चंडीगढ़ करे आशिकी' की शूटिंग हुई खत्म, वाणी ने आयुष्मान संग की पार्टी

कोरोना पॉजिटिव पाई गईं रकुल प्रीत सिंह, ऐसे रख रही हैं अपना ख्याल

comments

.
.
.
.
.