Tuesday, Mar 28, 2023
-->
krishna shroff opens up about her breakup with eban hyams sosnnt

कृष्णा श्रॉफ ने अपने ब्रेकअप और Salt Bae के साथ रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी

  • Updated on 12/23/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) अपने पर्शनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में बनी रहती हैं। बीते दिनों अपने बॉयफ्रेंड एबन हायम्स (Eban Hyams) से ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में रहीं। वहीं ब्रेकअप के 1 महीने बाद ही अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया (social media) पर तस्वीर शेयर कर कृष्णा ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी थी।

टाइगर श्रॉफ की बहन को मिला नया Boyfriend, दुबई के इस खास शख्स को कर रही हैं Date

कृष्णा श्रॉफ ने अपने ब्रेकअप और सॉल्ट बे साथ रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी
कृष्णा ने साल्ट बेई (salt bae) के साथ तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं होनी शुरु हो गई। वहीं अपने ब्रेकअप और साल्ट बे के साथ रिश्ते को लेकर कृष्णा ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा ने बताया कि 'मैं अब पूरे तरीके से मूव ऑन कर चुकि हूं, इस बात की मुझे खुशी है। मेरी लाइफ में अब किसी भी तरह का कोई  डिस्ट्रैक्शन और ड्रामा नहीं है, जो कि एक रिलेशनशिप में होने लगता है। मैं अब खुद पर और अपने काम पर फोकस कर पा रही हूं।'

Tiger Shroff's sister Krishna explains boyfriend Eban Hayms' 'wifey'  comments, says even her mum asked her what's up - bollywood - Hindustan  Times

कृष्णा आगे कहती हैं कि 'कई सारी चीजें थी जिसकी वजह से हमारा ब्रेकअप हुआ। हम दोनों को ये बाद में एहसास हुआ कि हम दोस्त ज्यादा अच्छे हैं। मैं अभी भी उनकी दोस्त हूं लेकिन अब हम ज्यादा बातें नहीं करते। इसके अलावा कृष्णा ने साल्ट बे के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात की।'

उन्होंने कहा कि 'यह वाकई मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन खाना था। खाना अच्छा होने के साथ वह बहुत अच्छे परफॉर्मर और मजाकिया हैं। वह बहुत फ्रेंडली हैं और हमें 3 कोर्स मील सर्व किया था।' 

तो इस वजह से हुआ था कृष्णा श्रॉफ का ब्रेकअप, बॉयफ्रेंड की पोस्ट ने दिया हिंट

वहीं कृष्णा ने इस बात से भी इनकार किया कि वह साल्ट बे को डेट कर रही हैं। उन्होंने कहा कि '1 महीने पहले ही मेरा ब्रेकअप हुआ है। मैं इस वक्त को एंजॉय करना चाहती हूं और खुद को वक्त देना चाहती हूं।' बता दें कि कृष्णा श्रॉफ काफी लंबे समय से एबन हायम्स को डेट कर रही थी। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके परिवार को एबन पसंद हैं और वे सभी से अच्छे से घुले-मिले हुए हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Krishna Shroff (@kishushroff)

कृष्णा के बॉयफ्रेंड ने सोशल मीडियो पर गर्लफ्रेंड कृष्णा की एक तस्वीर शेयर की थी। जिसके साथ उन्होंने ऐसा कैप्शन दे दिया था जिसे देख सभी हैरान थे। बेशक ही यह दोनों बेबाक अंदाज में अपने रिश्ते को सभी के सामने लाए थे लेकिन इस तस्वीर के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ने चोरी चुपके शादी कर ली थी। कृष्णा के बॉयफ्रेंड ने जो तस्वीर शेयर की थी उसमें उन्होंने कृष्णा को Wifey बोला था। यानि वो कृष्णा को अपनी पत्नी मानते थे। ये तस्वीर मुंबई की थी। तस्वीर में कृष्णा काफी रिलेक्स नजर आ रही थीं। 

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

आगरा के इस जगह पर हुई Atrangi Re की शूटिंग, सारा-अक्षय को देखने के लिए लोग हुए बेताब

'चंडीगढ़ करे आशिकी' की शूटिंग हुई खत्म, वाणी ने आयुष्मान संग की पार्टी

कोरोना पॉजिटिव पाई गईं रकुल प्रीत सिंह, ऐसे रख रही हैं अपना ख्याल

रेड मामले में जमानत पर छूटने के बाद गुरु रंधावा की टीम ने जारी किया बयान, कहा- अनजाने में हुई गलती 

जुगनी 2.0 में फिर से धमाल मचाने को तैयार कनिका कपूर! देखें एक खास बातचीत

रणधीर कपूर ने 32 साल बाद कि‍या पत्नी के साथ बिगड़े रिश्ते पर खुलासा, कहा- बबीता मेरे लिए... 

'नेल पॉलिश' फिल्म को लेकर अपनी भूमिका के बारे में मानव कौल ने किया खुलासा

आयुष्मान खुराना जंगली पिक्चर्स की अगली फिल्म में बतौर 'डॉक्टर जी' में रूप में दिखाई देंगे

पौरशपुर' के निर्देशक शचींद्र वत्स ने कॉस्ट्यूम डिजाइनर स्वर्गीय लीना दारू का काम उन्ही को किया समर्प

मुंबई पुलिस ने मारा Dragonfly पब में छापा, पीछे के गेट से भागे बादशाह समेत कई सितारे

चिरंजीवी ने एक एक्शन सीन शूट करते हुए सोनू सूद पर हाथ उठाने से किया इंकार, पढ़ें पूरा मामला

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.