Saturday, Dec 09, 2023
-->
kriti kharbanda health anjsnt

इस गंभीर बीमारी की चपेट में कृति खरबंदा, फैंस से की ये अपील

  • Updated on 11/7/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा (kriti kharbanda) मलेरिया का शिकार हो गई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। कृति ने अपने सेहत की जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की। जिसमें उन्होंने कहा कि वो मलेरिया का शिकार हो गई थी और अब उनके सेहत में काफी सुधार है।

पूनम पांडे और पति सैम बॉम्बे को मिली जमानत, अश्लील वीडियो मामले में हुए थे गिरफ्तार

अपनी इस स्टोरी को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-हैलो! यह मेरा मलेरिया वाला चेहरा है। यह बीमारी ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी। मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगी क्योंकि मुझे काम पर वापस जाना है। जो लोग भी मुझे लेकर चिंतित हैं मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि आज मेरे स्वास्थ्य में सुधार है और मुझे उम्मीद है कि कल यह और बेहतर होगा। 2020 ने मुझे धैर्य रखना और खुद से प्यार करना सिखाया।'

मिलिंद सोमन ने जन्मदिन पर शेयर की थी न्यूड होकर रनिंग की फोटो, दर्ज हुई FIR

फैंस से की ये अपील
सोशल मीडिया पर अपनी सेहत की जानकारी देते हुए कृति खरबंदा ने फैंस से एक अपील भी की है। उन्होंने कहा कि वो काफी बोर हो रही हैं इसलिए फैंस उनके साथ मीम्स शेयर करें क्योंकि वो आराम करके ऊब गई हैं।

B'day Spl: दिखने में जितनी सिंपल उतनी ही टैलेंटेड हैं आमिर खान की पत्नी किरण राव

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Throwing myself a highball party, with a Johnnie Pineapple. . . . #spon #JohnnieWalkerHighball #ExploreFromHome #drinkresponsibly @JohnnieWalkerIndia

सित॰ 18, 2020 को 9:28पूर्वाह्न PDT बजे को Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda) द्वारा साझा की गई पोस्ट

आपको बता दें कि इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं बटोर रहा था। इस वायरल वीडियो को कृति ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।

कृति खरबंदा ने शेयर की बॉयफ्रेंड पुलकित संग प्यारी तस्वीर, एथनिक लुक में आए नजर

कृति खरबंदा ने किया जबरदस्त पोल डांस
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर पुल्कित सम्राट (pulkit samrat) ने कृति खरबंदा को हाल ही में तैश बस्टर चैलेंज दिया था जिसे स्वीकारते हुए एक्ट्रेस ने अपना शानदार पोल डांस वीडियो साझा किया है। वहीं ब्लैक आउटफिट पहने इस वीडियो में एक्ट्रेस जबरदस्त अंदाज में पोल डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी कृति के इस जबरदस्त डांस की खूब तारीफें कर रहे हैं तभी इस पोस्ट को 10 लाख बार से भी ज्यादा देखा जा चुका है

लव लाइफ को लेकर रहीं सुर्खियों में
वहीं फिल्मों के साथ साथ कृति अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में बनी रहती हैं। पिछले लंबे समय से वे पुलकित सम्राट को डेट कर रही हैं। वहीं कुछ समय पहले कृति ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी डेटिंग की खबरों को स्वीकार किया था। कृति ने इस बारे में कहा था कि हम दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ये बातें कोई अफवाह नहीं है। मैं चाहती हूं इस बारे में सबसे पहले मेरे घर वालों को पता चले। लेकिन  मैं एक बात से बहुत खुश हूं मैं सही जगह हूं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

It’s always in the eyes 🖤 . . . . #friyay #goodvibes

अग॰ 28, 2020 को 3:21पूर्वाह्न PDT बजे को Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda) द्वारा साझा की गई पोस्ट

कृति हुईं थी फिल्म 'चेहरे' से बाहर
 इसी बीच ये भी खबरें आई थीं कि कृति अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) और इमरान हाशमी (emraan hashmi) अपनी आगामी फिल्म 'चेहरे' (chehre) में नजर आएंगी लेकिन फिल्म में इंटीमेट सीन्स थे इसलिए उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया और बाहर हो गई थीं।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.