Friday, Jun 09, 2023
-->
kriti-sanon-and-kiara-advani-gave-a-great-performance-in-the-opening-ceremony

Women Premier League की ओपनिंग सेरेमनी में Kriti Sanon और Kiara Advani ने दी शानदार परफॉरमेंस

  • Updated on 3/5/2023
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। वुमेन्स प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत हो चुकी है। बीते शनिवार को ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी , कृति सेनन और पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने स्टेज पर धमाकेदार परफॉरमेंस दी। सोशल मीडिया अब इनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस दौरान कियारा पिंक कलर की शिमरी ड्रेस में स्टेज पर अपने सॉन्ग ‘क्या बात है 2.0’ पर परफॉर्म किया। उन्होंने अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के टाइटल ट्रैक पर भी डांस किया। तो वहीं, कृति सेनन ने ‘चक दे इंडिया’ के गाने पर अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत की थी।

इसके अलावा 'बादल पे पांव है', 'कोका कोला तू' पर भी डांस किया। उन्होंने अपने मशहूर सॉन्ग 'परम सुंदरी' पर डांस कर लोगों का दिल जीत लिया।

 

— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023

दूसरी ओर ओपनिंग सेरेमनी में पेजाबी सिंगर रैपर एपी ढिल्लों भी दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने अपने ऑल टाइम फेवरेट सॉन्ग ‘ब्राउन मुंडे’ के जरिए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बता दें, विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में कुल 20 लीग मैच होंगे। इसके अलावा 2 प्लेऑफ गेम्स होंगे। फाइनल 26 मार्च को बरबॉर्न स्टेडियम में होगा। 

— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023

कृति सेनन को हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘शहजादा’ में देखा गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। कृति सेनन जल्द ही फिल्म ‘आदि पुरुष’ में सीता माता का रोल निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान, प्रभास और सनी सिंह भी दिखाई देंगे।

वहीं करीना कपूर के साथ ‘द क्रू’ में भी दिखाई देंगी। इसके अवाला उनके पास ‘गणपत: पार्ट 1’ भी हैं। कियारा की बात करें तो वह फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘आर सी 15’ और ‘मिस्टर लेले’ में नजर आएंगी।

 

— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.