Thursday, Jun 08, 2023
-->
Kriti Sanon Plastic Surgery

कृति सेनन ने करवाई Surgery? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

  • Updated on 3/20/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। वहीं अपनी अदाकारी के साथ-साथ कृति अपनी खूबसबरती के लिए भी मशहूर हैं। वहीं अब एक्ट्रेस की खूबसूरती पर एर यूजर ने सवाल उठा दिया है, जो इंटरनेट पर अब चर्चा का विषय बन चुका है। बताया जा रहा है कि बॉकी कई अभिनेत्रियों की तरह कृति ने भी प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। 

कृति सेनन ने करवाई Surgery?
दरअसल, रेडिट पर एक यूजर ने एक्ट्रेस का एक फोटो वायरल शेयर किया है, जिसमें उनकी Then & Now वाली तस्वीर का कोलाज नजर आ रहा है। फोटो को देखकर लोग यही अनुमान लगा रहे हैं कि कृति ने अपनी नाक की सर्जरी करवाई है। पहले की फोटोज में कृति की नाक फूली हुई नजर आ रही है, तो वहीं अभी की तस्वीरों में कृति के नाक की चौड़ानी पहले की तुलना में कम है और शेप में है।

हालांकि, इस फोटोज के वायरल होने के बाद नेटिजन्स कृति को ट्रोल नहीं बल्कि उनकी तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जो भी करवाया है बहुत अच्छे से करवाया है। बता दें कि कृति सेनन से पहले प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का सर्मा, राखी सावंत, श्रुति हसन के नाक सर्जरी को लेकर खबरें आ चुकी हैं 

comments

.
.
.
.
.