Thursday, Sep 28, 2023
-->
Kriti Sanon shared the video of skydiving

आसमान में पंछी की तरह उड़ती नज़र आई Kriti Sanon, स्काई डाइविंग कर पूरी की अपनी इच्छा

  • Updated on 4/17/2023
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। कृती सेनन बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेस में से एक हैं। कृती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जिसके चलते हाल ही में कृती ने बीते शनिवार को अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे स्काई डाइविंग करती नजर आ रहीं हैं।

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी एक मस्ती भरी वेकेशन की झलक शेयर करती नजर आईं। यह रोमांचक वीडियो फैंस को काफी पंसद आ रहा है। आसमान पर हवा में उड़ते हुए कृती अपने फैंस के लिए एक वीडियो बनाती है जिसमें वे अपना एक्सपीरियंस शेयर करती दिखाई देती हैं।

 

वीडियो की शुरुआत में कृति कहती हैं, "अभी मेरे पेट में तितलियां उड़ रही हैं।" वह फिर अपने ट्रेनर के साथ आसमान में मस्ती करती नजर आईं। जैसे ही वह स्काई डाइविंग करने के बाद उतरती है, कृति के चेहरे पर एक अलग सी खुशी देखने को मिलती है। आसमान के बीच कृति का ट्रेनर उनसे पूछता है, "तुम कैसा महसूस कर रही हो?" इस पर, वह जवाब देती है, "ग्रेट! एक आजाद पंछी की तरह है।"

वीडियो शेयर करते हुए कृति ने कैप्शन में लिखा, "अपने कम्फर्ट जोन से बाहर कूद रही हूं! सचमुच!! एक अविश्वसनीय अनुभव है! मेरी बकेट लिस्ट #SkyDiving से बाहर निकल रही हूं।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति जल्द ही प्रभास, सैफ अली खान और सनी सिंह के साथ 'आदिपुरुष' में दिखाई देंगी। इसे ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस ने टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' की शूटिंग खत्म की है। कृति पहली बार शाहिद कपूर के साथ ऑनस्क्रीन नजर आएंगी।

 

comments

.
.
.
.
.