Wednesday, Mar 29, 2023
-->
kriti sanon to paly lead role in prabhas starer film adipurush sosnnt

Adipurush: हीरोइन की तलाश हुई खत्म, प्रभास के साथ रोमांस करेंगी Sushant की एक्स गर्लफ्रेंड

  • Updated on 3/12/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ओम राउत (Om Raut) की मल्टीस्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) की कास्टिंग को लेकर खूब चर्चा हो रही है। फिल्म में साउथ के सुपर स्टार प्रभास (prabhas) और सैफ अली खान (saif ali khan) रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं अब मेकर्स एक के बाद एक फिल्म के स्टार कास्ट के नाम के खुलासे कर रह हैं। हाल ही में खबर आई कि ओम राउत की इस मेगा बजट फिल्म में विक्की कौशल (vicky kaushal) को भी कास्ट किया गया है। वहीं अब फिल्म की हीरोइन का खुलासा हो चुका है।

OMG! 'आदिपुरुष' में हुई इस यंग ए्क्टर की एंट्री, खुद को बताया Prabhas का सबसे बड़ा फैन

प्रभास के साथ रोमांस करेंगी कृति सेनन
दरअसल, पिछले लंबे समय से फिल्म के मेकर्स में लीड एक्ट्रेस की तलाश में थे जो अब पूरी हो चुकि है। बता दें कि बाहुबली एक्‍टर प्रभास के अपोजिट कृति सेनन (kriti sanon) को कास्ट किया गया है। इस बात की जानकारी खुद कृति सेनन ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। एक्ट्रेस ने फिल्म के स्टार कास्ट के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं और 'आदिपुरुष' का हिस्‍सा बनने पर खुशी जताई है।

फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने भी कृति  का दिल खोलकर स्वागत किया है। बता दें कि सोनू के टीटू की स्‍वीटी फेम एक्‍टर सनी सिंह भी इस फ‍िल्‍म का हिस्सा बने हुए नजर आए।

बता दें कि फिल्म में विक्की लक्ष्मना का किरदार निभानएंगे। वहीं बता दें कि विक्की प्रभास के बहुत बड़े फैन हैं और वह उनके साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। एक इंटरव्यू के दौरान विक्की ने कहा था कि उन्हें प्रभास का करिजमा बहुत पसंद है। उन्होंने कई बार बाहुबाली देखी है। 

Video: Adipurush के सेट पर लगी भीषण आग, उठ रहे हैं सवाल

अजय देवगन को लेकर भी आईं खबरें
बता दें कि फिल्म में श्री राम के किरदार के लिए ओम राउत ने प्रभास को और रावण के किरदार के लिए सैफ अली खान को चुना है। वहीं दूसरी तरफ खबरें ये भी आ रहीं थीं कि अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे और दर्शक उन्हें भगवान शिव के किरदार में देखेंगे। अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल इन खबरों पर विराम लग चुका है।

सैफ अली खान भी आएंगे नजर
वहीं आदिपुरुष में सैफ अली खान दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं। कुछ दिन पहले सैफ के लुक को शेयर करते हुए ओम राउत ने लिखा था -7000 साल पहले दुनिया के सबसे बुद्धिमान राक्षस का अस्तित्व था। आपको बता दें कि आदिपुरूष से पहले  सैफअली खान 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' फिल्म में भी खूंखार विलेन रोल निभा चुके हैं।जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था। 

यहां पढ़े बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

'आदिपुरुष' में इस एक्ट्रेस को किया गया प्रभास की 'सीता' के लिए फाइनल 

शुरू हुई आदिपुरुष की शूटिंग, प्रभास ने ट्वीट करके दी जानकारी 

रिलीज हुआ 'भेड़िया' का डरावना Teaser, कृति सेनन और वरुण धवन जोड़ी आएगी नजर 

शादीशुदा अक्षय ने Kriti Sanon के लिए किया कुछ खास, चारों तरफ हो रही चर्चा 

'हाउसफुल 4' के बाद अब Bachchan Pandey में साथ दिखेंगे अक्षय-कृति, जनवरी से शूटिंग होगी शुरु 

सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आया बॉलीवुड का यह स्टारकिड 

इस फिल्म के लिए 15 किलो वजन बढ़ा रही हैं कृति सेनन, होगी करियर की सबसे बड़ी फिल्म 

2021 में बड़े पर्दे पर सलमान के साथ धमाल मचाएगी 'हाउसफुल 4' की ये एक्ट्रेस

comments

.
.
.
.
.