Saturday, Apr 01, 2023
-->
kriti sanon unveils new look from film bhediya

Bhediya: अब तक के सबसे अलग अवतार में दिखीं Kriti Sanon, आयुष्मान खुराना ने किया कमेंट

  • Updated on 10/18/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' (bhediya) को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिन पहले फिल्म से वरुण का रीवील किया गया था, जिसके बाद कृति के लुक को देखने के लिए फैंस बेताब थे। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म से कृति के लुक से भी पर्दा उठा दिया है। 

अब तक के सबसे अलग लुक में नजर आईं Kriti
पोस्टर को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि 'मिलीए अंकिता से, जो भेड़िए की डॉक्टर है... इंसान आप अपने रिस्क पर आना...'। पोस्टर में कृति का गजब का मेकओवर देखने को मिल रहा है। छोटे बाल, हाथ में इंजेक्शन और स्माइल के साथ कृति बिलकुल ही एक अलग अवतार में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस के इस लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी कृति के लुक को कॉफी कूल बताया। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

कुछ दिन पहले 'भेड़िया' का टीजर (bhediya teaser) जारी किया गया था जो बेहद खौफनाक था। 38 सेकेंड के इस टीजर में एक शख्स भेड़िए के रुप में तब्दील होते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं बैकग्राउंड में पूर्णिमा का चांद नजर आ रहा है और काफी डरावना म्यूजिक सुनने को मिल रहा है। फैंस को फिल्म का टीजर को खूब पसंद आया।  फिल्म अगले साल 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश के घने जंगलों में की गई है। ‘स्त्री’ जैसी फिल्में बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर अमर कौशिक फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.