Monday, May 29, 2023
-->
krk called taapsee pannu a c grade actress denies to do film haseen dillruba review aljwnt

KRK के फिर बिगड़े बोल, तापसी पन्नू को बताया C ग्रेड एक्ट्रेस

  • Updated on 7/4/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके लगातार बॉलीवुड हस्तियों को अपना निशाना बना रहे हैं। सलमान खान, विद्या बालन और कंगना रनौत के बाद अब केआरके ने तापसी पन्नू पर निशाना साधा है।

आरके ने तापसी पन्नू और उनकी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- 'बहुत से लोग मुझे फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को रिव्यू करने के लिए बोल रहे हैं। पहली बात, मुझे नहीं पता कि ये फिल्म कब रिलीज हुई और कहां रिलीज हुई। दूसरी बात, मैं C ग्रेड एक्टर्स की C ग्रेड फिल्में रिव्यू नहीं करता हूं क्योंकि मैं, #DrKRK दुनिया का नंबर 1 क्रिटिक हूं।'

KRK ने कंगना से लिया पंगा, कहा- इंदिरा गांधी पर उनकी फिल्म साबित होगी 12वीं फ्लॉप
केआरके ने कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को अपने निशाने पर लिया। केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कंगना की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर एक बड़ा बयान दिया। केआरके ने कहा कि कंगना की ये फिल्म उनकी 12वीं सुपर फ्लॉप फिल्म होने वाली है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा- डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने इंदिरा गांधी और इमरजेंसी पर फिल्म बनाई थी ' इंदु सरकार', और कुत्ता भी देखने नहीं गया। अब दीदी कंगना रनौत उसी विषय पर फिल्म बना रहीं हैं। इसका मतलब है कि वो अपने करियर की 12वीं फ्लॉप फिल्म बना रहीं हैं। उनकी पिछली 11 फिल्में सुपर फ्लॉप हैं। 

KRK ने लिया विद्या बालन से पंगा
हाल ही मेें रिलीज हुई विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' (Sherni) के रिव्यू को लेकर केआरके ने एक बड़ी बात कही। केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा- बहुत से लोग मुझे फिल्म 'शेरनी' को रिव्यू करने के लिए कह रहे हैं। प्यारी जनता, नोट करें, मैं इस तरह की छोटी फिल्में नहीं देखता और ना ही उनका रिव्यू करता हूं और ना ही उनके बारे में बात करता हूं। क्योंकि मैं '#ThebrandKRK' हूं, दुनिया का नंबर 1 क्रिटिक #DrKRK

KRK ने रणबीर कपूर के कैरेक्टर पर उठाए सवाल
इतना ही नहीं, केआरके ने अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को भी अपना निशाना बनाया। केआरके अपने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके ना सिर्फ रणबीर को निशाने पर लिया बल्कि उनके कैरेक्टर पर भी सवाल उठाए। केआरके ने एक ट्वीट में लिखा- 'आजकल रणबीर कपूर दीदी कंगना रनौत के निशाने पर है। कंगना इशारों ही इशारों में रणबीर कपूर की पोल खोल रही है और दुनिया को बता रही है, कि रणबीर कपूर कितना बड़ा ठरकी है! मैं रणबीर से यही कहूंगा, कि भाई साहब हर जगह क्यों ट्राई करते हो! कहीं तो कंट्रोल कर लिया करो मेरे भाई!'

comments

.
.
.
.
.