Saturday, Jun 10, 2023
-->
krk deleted videos againsts salman khan radhe movie review negative defamation case

KRK ने सलमान खान से मांगी माफी, डिलीट किए उनके सभी वीडियोज

  • Updated on 6/26/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान यानी कि केआरके अपने ट्वीट्स की वजह से खूब सुर्खियों में बने रहते हैं। वे आए दिन बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं। उनका अपना एक यूट्यूब चैनल है जिसके जरिए वो फिल्मों के रिव्यू भी करते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'राधे' के साथ किया था। यह रिव्यू काफी नेगेटिव था। जिसके बाद सलमान खान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का केस किया था। अब केआरके ने इस मामले पर सलमान खान से माफी मांगी है।

केआरके ने ट्विटर पर दो ट्वीट्स करते हुए कहा कि- प्यारे सलमान खान.. मैंने अपनी तरफ से आपके ऊपर बनाए हुए अपने सभी वीडियो डिलीट कर दिए हैं। मेरा मकसद आपके या किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। मैं कोर्ट में आपके खिलाफ केस लड़ना जारी रखूंगा। अब मैं आपकी फिल्मों का रिव्यू तभी करूंगा जब मुझे कोर्ट से परमिशन मिलेगी। भविष्य के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। 

केआरके ने ये भी लिखा- अगर मुझसे कोई वीडियो छूट गया है तो आपकी टीम मुझे सूचित कर सकती है। अगर कोई बचा हो तो मुझे बता दीजिएगा मैं उसे भी डिलीट कर दूंगा। 

ऐसे शुरू हुआ केआके के साथ विवाद
दरअसल फिल्म राधे की रिलीज के बाद केआरके ने फिल्म का रिव्यू किया था और उसे उन्होंने ट्वीट करते हुए फिल्म की काफी बुराई की थी। इसके बाद सलमान खान ने केआरके के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है। इसकी जानकारी खुद केआरके ने अपने ट्विटर के जरिए दी। केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैंने कई बार कहा है कि मैं किसी भी ऐसे एक्टर या प्रोड्यूसर की फिल्म रिव्यू नहीं करता हूं जो मुझे ऐसा करने से मना करते हैं। सलमान खान ने मेरे खिलाफ फिल्म 'राधे' का रिव्यू करने के लिए मानहानि का केस किया है जिसका मतलब है कि मेरे रिव्यू से उन्हें काफी फर्क पड़ रहा है। इसलिए अब मैं सलमान खान की किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा। आज मेरा आखिरी वीडियो रिलीज हो रहा है।'

इसके साथ ही केआरके ने लीगल नोटिस की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'डियर सलमान खान, ये मानहानि का केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है। मैं रिव्यू अपने फॉलोवर्स के लिए देता हूं और अपना काम करता हूं। मुझे अपनी फिल्म रिव्यू करने से रोकने से बेहतर है कि आप बेहतर फिल्में बनाएं। मैं सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा। केस के लिए शुक्रिया।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.