नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान (Salman Khan) से पंगा लेने के बाद केआरके (KRK) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। जी हां, सलमान से पंगा लेने के बाद जहां एक तरफ वो कई और लोगों के निशाने पर आ गए हैं, वहीं दूसरी तरफ, एक के बाद एक वो कई लोगों को अपने निशाने में ले रहे हैं। इसी बीच केआरके ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें वो हाथ धो कर मीका सिंह के पीछे पढ़ गए हैं और उन्हें बहुत उल्टा सीधा बोल रहे है। केआरके ने इस वीडियो में इतने अपशब्द इस्तेमाल किए हैं कि हम आपको ये वीडियो दिखा नहीं सकते।
वीडियो में केआरके बोल रहे हैं कि सिंगर ने उनसे हाथ जोड़कर कहा था कि प्लीज मुझे अपनी बर्थडे पार्टी में बुला लो। साथ ही ये भी कहा कि मीका ने उनसे कहा था कि मेरे लिए दुबई में कॉन्सर्ट करवा दें। साथ ही केआरके मीका के लिए पिग जैसे शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं।
सलमान के बाद KRK ने बॉलीवुड को लिया आड़े हाथ, कहा- मैं दूसरा सुशांत नहीं बनूंगा
गौरतलब है कि मीका सिंह कुछ दिन पहले केआरके के घर के बाहर पहुंचे थे और बाहर खड़े होकर बोल रहे हैं कि ये केआरके का घर है पहले यहां बोर्ड लगा हुआ था अब वो गायब है शायद मेरे डर से घर बेच कर भाग गया। उसके बाद मीका कह रहे हैं तूझसे मेरी पर्सनल कोई दुश्मनी नहीं हैं मैं तुझे मारूंगा नहीं डर मत।
केआरके ने मीका के बारे में एक और घटना का जिक्र किया जिसमें सिंगर ने अपने लिए एक संगीत कार्यक्रम की व्यवस्था करने के लिए कहा गया था। 'मुझे याद है कि वह 2004 में एक गिटार के साथ घूमता था। वह एक बार मेरे एक दोस्त महमूद के साथ मुझसे मिलने आया था। उसने हमें बताया कि वह एक गायक है, इसलिए हमने उसे हमारे लिए एक गाना गाने के लिए कहा।'
गाना रिलीज करने पर केआरके ने मीका सिंह को दी धमकी, बोले- एक बार करके दिखा ...
इसके बाद केआरके ने मजाकिया लहजे में मिका को सावन में लग गई आग गाते हुए मिमिक्री करना शुरू कर दिया। उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उनसे कहा 'तुम गायक नहीं हो, तुम गधे हो, और तुम उसकी तरह चिल्ला रहे हो'।'
ऐसे शुरू हुआ केआके के साथ विवाद दरअसल फिल्म राधे की रिलीज के बाद केआरके ने फिल्म का रिव्यू किया था और उसे उन्होंने ट्वीट करते हुए फिल्म की काफी बुराई की थी। इसके बाद सलमान खान ने केआरके के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है। इसकी जानकारी खुद केआरके ने अपने ट्विटर के जरिए दी। केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैंने कई बार कहा है कि मैं किसी भी ऐसे एक्टर या प्रोड्यूसर की फिल्म रिव्यू नहीं करता हूं जो मुझे ऐसा करने से मना करते हैं। सलमान खान ने मेरे खिलाफ फिल्म 'राधे' का रिव्यू करने के लिए मानहानि का केस किया है जिसका मतलब है कि मेरे रिव्यू से उन्हें काफी फर्क पड़ रहा है। इसलिए अब मैं सलमान खान की किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा। आज मेरा आखिरी वीडियो रिलीज हो रहा है।'
इसके साथ ही केआरके ने लीगल नोटिस की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'डियर सलमान खान, ये मानहानि का केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है। मैं रिव्यू अपने फॉलोवर्स के लिए देता हूं और अपना काम करता हूं। मुझे अपनी फिल्म रिव्यू करने से रोकने से बेहतर है कि आप बेहतर फिल्में बनाएं। मैं सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा। केस के लिए शुक्रिया।'
कुत्ते की आवाज और दमदार बीट्स के साथ मीका सिंह जल्द रिलीज करने वाले हैं नया गाना
मीका सिंह ने केआरके को लगाई लताड़ सलमान खान और कमाल आर खान (केआरके) के बीच चल रहे विवाद में सिंगर मीका सिंह ने केआर को को खूब लताड़ा और कहा कि केआरके एक बहुत घटिया किस्म का इंसान है और वो पब्लिसिटी का भूखा है। वो चाहता है कि सलमान जैसे बॉलीवुड के बड़े सितारे उसके बारे में कुछ कहें और वो सुर्खियों में बना रहे। वो ऐसे विवादित बयानबाजी करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचना चाहता है।
पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी और भी दिलचस्प खबरें
बाल विवाह के खिलाफ हिमंत सरकार का बड़ा ऐक्शन, 2044 को गिरफ्तार किया
World Cancer Day: इन आदतों की वजह से हो सकता है कैंसर, आज ही छोड़ें
Sidharth-Kiara की वेडिंग गेस्ट लिस्ट आई सामने, साउथ के इस सुपरस्टार...
सफदरजंग अस्पताल के डॉ. खालीफ ने नाम बदलकर की दोस्ती, किया रेप
बधिर बच्चों का धर्म परिवर्तन मामला: ED ने छह के खिलाफ दाखिल किया...
Video: शादी के लिए जैसलमेर रवाना हुईं Kiara Advani, चेहरे पर दिखा...
B'Day Spl: जब इस डायरेक्टर की पत्नी ने उर्मिला को जड़ा था थप्पड़, मच...
अमेरिका में दिखा चीन का एक और जासूसी गुब्बारा, विदेश मंत्री ने रद की...
रिलीज से पहले ही लीक हुआ 'गदर 2' का सीन, एक्शन करते नजर आए तारा सिंह
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अडाणी मुद्दे पर PM मोदी पर निशाना साधा