Friday, Dec 08, 2023
-->
krk refuses to review vidya balan film sherni calls it small film aljwnt

सलमान के बाद KRK ने लिया विद्या बालन से पंगा, ट्वीट कर कही ये बात

  • Updated on 6/21/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केआरके (KRK) लगातार बॉलीवुड सितारों को अपने निशाने पर ले रहे हैं। सलमान खान (Salman Khan) के बाद अब केआरके ने बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) पर निशाना साधा है। केआरके ने विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' (Sherni) के रिव्यू को लेकर एक बड़ी बात कह दी है।

केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा- बहुत से लोग मुझे फिल्म 'शेरनी' को रिव्यू करने के लिए कह रहे हैं। प्यारी जनता, नोट करें, मैं इस तरह की छोटी फिल्में नहीं देखता और ना ही उनका रिव्यू करता हूं और ना ही उनके बारे में बात करता हूं। क्योंकि मैं '#ThebrandKRK' हूं, दुनिया का नंबर 1 क्रिटिक #DrKRK

ट्रोलर्स ने केआरके को किया ट्रोल
केआरके की खुद को दुनिया का नंबर 1 क्रिटिक बताने वाली बात लोगों को जमी नहीं और यही वजह है कि ट्रोलर्स ने इस तरह से उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया-

ऐसे शुरू हुआ केआके के साथ विवाद
दरअसल फिल्म राधे की रिलीज के बाद केआरके ने फिल्म का रिव्यू किया था और उसे उन्होंने ट्वीट करते हुए फिल्म की काफी बुराई की थी। इसके बाद सलमान खान ने केआरके के खिलाफ लीगल एक्शन लिया। इसकी जानकारी खुद केआरके ने अपने ट्विटर के जरिए दी। केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैंने कई बार कहा है कि मैं किसी भी ऐसे एक्टर या प्रोड्यूसर की फिल्म रिव्यू नहीं करता हूं जो मुझे ऐसा करने से मना करते हैं। सलमान खान ने मेरे खिलाफ फिल्म 'राधे' का रिव्यू करने के लिए मानहानि का केस किया है जिसका मतलब है कि मेरे रिव्यू से उन्हें काफी फर्क पड़ रहा है। इसलिए अब मैं सलमान खान की किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा। आज मेरा आखिरी वीडियो रिलीज हो रहा है।'

इसके साथ ही केआरके ने लीगल नोटिस की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'डियर सलमान खान, ये मानहानि का केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है। मैं रिव्यू अपने फॉलोवर्स के लिए देता हूं और अपना काम करता हूं। मुझे अपनी फिल्म रिव्यू करने से रोकने से बेहतर है कि आप बेहतर फिल्में बनाएं। मैं सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा। केस के लिए शुक्रिया।'

मीका सिंह ने केआरके को लगाई लताड़
सलमान खान और कमाल आर खान (केआरके) के बीच चल रहे विवाद में सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने केआर को को खूब लताड़ा और कहा कि केआरके एक बहुत घटिया किस्म का इंसान है और वो पब्लिसिटी का भूखा है। वो चाहता है कि सलमान जैसे बॉलीवुड के बड़े सितारे उसके बारे में कुछ कहें और वो सुर्खियों में बना रहे। वो ऐसे विवादित बयानबाजी करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचना चाहता है।

पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी और भी दिलचस्प खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.