Sunday, Apr 02, 2023
-->
krushna abhishek and bharti singh quits kapil sharma show sosnnt

OMG! कृष्‍णा और भारती ने छोड़ा ‘द कपिल शर्मा शो, शेयर की अपने नए शो की तस्वीर

  • Updated on 7/10/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लॉक डाउन (LOCKDOWN)  के कारण पिछले 3 महीनों से सभी फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग बंद पड़ी थी। ऐसे में दर्शकों ने सोनी टीवी (sony tv) का सबसे लोकप्रिय शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) को बहुत मिस किया। वहीं अब लंबे समय के बाद कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ कुछ ही दिनों में  शूटिंग शूरू करने वाले हैं जिसकी तैयारी शुरू हो चुकि है। 

आखिर क्यों कपिल ने सुनील ग्रोवर को कहा- छोटी-छोटी चीजों से रिश्ते खत्म नहीं होते, जानें पूरा मामला

कृष्‍णा और भारती ने छोड़ा ‘द कपिल शर्मा शो
लेकिन कृष्‍णा अभिषेक (Krushna Abhishek), भारती सिंह और मुबीन सौदागर अब शायद उनकी टीम का हिस्सा नहीं रहे। दरअसल, हाल ही में कृष्‍णा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जहां उनके साथ भारती सिंह और मुबीन सौदागर भी नजर आ रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'लंबे समय बाद शूटिंग पर लौटे हैं। चीजें बदल गई है, हर 10 मिनट में हाथ सैनिटाइज कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। हर लंच या डिनर ब्रेक के बाद कॉस्‍ट्यूम धोए जा रहे हैं। स्‍टाफ पूरी तरह से पीपीई किट में कवर है और हमारे साथ घुलता-मिलता नहीं। ये हमारा नया शो, 'फनहित में जारी।'

Video: Live शो के दौरान कपिल शर्मा पर बरसे कृष्णा अभिषेक, कहा- तू बिल्कुल चुप...

कृष्‍णा ने इस पोस्ट के जरिए हड़कंप मचा दिया है। हर कोई उनसे यही पूछ रहा है कि क्‍या उन्‍होंने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया है या फिर उन दोनों में कोई अनबन हुई है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, कृष्‍णा का यह नया शो भारती के पति और राइटर हर्ष लिंबाचिया का प्रोडक्‍शन हाउस बना रहा है। ऐसे में अभी तक इस बात की कोई औपचारिक रूप से पुष्टी नहीं हुई है। 

comments

.
.
.
.
.