Sunday, Jun 04, 2023
-->
krushna abhishek govinda controversy story jsrwnt

नहीं थम रही मामा-भांजे की तकरार, पढ़ें कब शुरु हुआ था गोविंदा-कृष्णा में विवाद!

  • Updated on 11/18/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मामा- भांजा की जोड़ी जी हां हम बात कर रहे हैं गोविंदा (Govinda) और कृष्णा अभिषेक (krushna abhshek) की। कभी दोनों के रिश्ते बेहद अच्छे हुआ करते थे। लेकिन अब काफी दिनों से दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है। मामा-भांजे के रिश्ते में अब दरार पड़ गई है। कई बार दोनों की नाराजगी पब्लिकली देखी गई है। 

इस बार गोविंदा और कृष्णा के बीच का तनाव इसलिए चर्चा में आया क्योंकि जब कपिल शर्मा शो (kapil sharma show) के दिवाली स्पेशल एपिसोड में गोविंदा आए तो कृष्णा वहां से गायब दिखे।
 
यही नहीं शो के दौरान में गोविंदा ने कृष्णा पर इनडारेक्टली तंज भी कसा। ऐसा लगता है कृष्णा तो नाराजगी के बाद भी गोविंदा से सुलह करना चाहते हैं लेकिन गोविंदा की बातो से बिल्कुल नहीं लगता की वे सुलह के मूड में है।  

नहीं थम रही मामा-भांजे की तकरार, पढ़ें कब शुरु हुआ था गोविंदा-कृष्णा में विवाद!

 

काफी पुरानी है तकरार

दोनों के बीच नाराजगी की शुरुआत तब हुई जब 2018 में कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने एक पोस्ट में लिखा- वो लोग जो पैसों के लिए डांस करते हैं। ये पोस्ट गोविंदा की पत्नी सुनीता को अच्छी नहीं लगी। उसके बाद कृष्णा ने पत्नी की तरफ से सफाई देते हुए कहा था कि कश्मीरा ने ये बात उनकी बहन आरती सिंह के लिए लिखी थी। लेकिन गोविंदा और उनकी पत्नी ने साफ कहा था कि ये उनके लिए ही लिखा गया था। 

उसके बाद कृष्णा ने कश्मीरा से वो पोस्ट डिलीट भी करवा दी थी। वहीं सुनीता ने एक बार ये भी कहा था कि कृष्णा, गोविंदा के भांजे हैं इस वजह से उनको फेम मिला।

फिल्मी पार्टीज में जाना पसंद नहीं करते अक्षय कुमार, खुद बताई वजह

इसके बाद तो दोनों की तकरार बढ़ती ही चली गई। वहीं एक बार कश्मीरा ने कहा था कि जब अस्पताल में उनका एक बच्चा जिंदगी और मौत से लड़ रहा था तब गोविंदा और सुनीता उसको देखने तक नहीं आए थे। 

दुबई का दिल कहे जाने वाले इस होटल में रुके हैं नेहूप्रीत, लाखों में है एक दिन का किराया

कुछ ऐसी है पर्सनल लाइफ

बता दें कि गोविंदा ने अपने मामा की साली सुनीता से 11 मार्च 1987 को शादी कर ली थी। उन्होंने अपनी इस शादी को 4 साल तक छिपा कर रखा। उनके दो बच्चे, बेटी टीना और बेटा यशवर्धन हैं। टीना ने फिल्म 'सेकेंड हेंड हसबेंड' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। बॉलीवुड में कॉमेडियन और एक्शन फिल्में देने वाले गोविंदा ने अपना हाथ राजनिती में भी आजमाया था। वो 2004 से 2009 में राजनिती में थे जो बाद में उन्होंने छोड़ दी। 1999 में गोविंदा को बीबीसी न्यूज के ऑनलाइन पोर्टल सर्वे में स्टेज और स्क्रीन पर ग्रेटेस्ट स्टार की लिस्ट में दसवां स्थान दिया गया था। गोविंदा ने एक डांस रिएलिटी शो को जज भी किया है। उस शो की ओपनिंग को किसी और शो से ज्यादा टीआरपी मिली थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.