Tuesday, Oct 03, 2023
-->
krushna abhishek shares kashmera shah bold pic and wishes bhai dooj to her fans sosnnt

Bhai Dooj पर कृष्णा ने शेयर की अपनी बीवी की यह बोल्ड तस्वीर, लिखा मजेदार कैप्शन

  • Updated on 11/17/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछले लंबे समय से फिल्मों से गायब चल रहीं एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (kashmera shah) अब बॉलीवुड में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 48 साल की हो चुकी कश्मीरा इन दिनों अपनी बोल्ड तस्वीरों से इंस्टाग्राम का तापमान बढ़ाती हुई नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया (social media) उनकी हॉट तस्वीरें खूब धमाल मचा रही हैं, जिसमें उनका गजब का ट्रांसफॉरमेशन देखने को मिला है।

48 की उम्र में कश्मीरा शाह का ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हो जाएंगे आप

Bhai Dooj पर कृष्णा ने शेयर की अपनी बीवी की यह बोल्ड तस्वीर
वहीं उनके पति टीवी के मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (krushna abhishek) भी आए दिन अपनी बीवी की हॉट तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कश्मीरा की एक बेहद हॉट एंड बोल्ड फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने काफी मजेदार कैप्शन भी लिखा है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30)

दरअसल, भाई दूज (bhai dooj) के मौके पर कृष्णा ने कश्मीरा की हॉट फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'आज इस फोटो को पोस्ट कर देख का गलत दिन है क्योंकि आज भाई दूज है लेकिन फिर भी कश्मीरा के सभी भाईयों को हैप्पी भाई दूज।' कश्मीरा ने भी इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि 'हा हा हा सही कहा'। 

अपनी पत्नी कश्मीरा की HOT तस्वीर को देख पागल हुए कृष्‍णा, कहा- जब घर पर Biryani

बता दें कि कृष्णा इससे पहले ही कश्मीरा की हॉट फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्हें 'बिरियानी' बुला चुके हैं। जी हां, कशमीरा की बोल्ड तस्वीर को शेयर करते हुए कृष्‍णा ने कैप्शन में लिखा कि 'जब आपको घर पर ही बिर‍ियानी खाने को म‍िल जाए तो आप बाहर जाकर दाल मक्‍खनी क्‍यों खाएंगे ? मुझे तुम पर गर्व है कैश क‍ि तुमने फिर से अपने हॉट अंदाज में वापसी की है।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30)

वहीं कश्मीरा के इस ट्रांसफॉर्मेशन को देखने के बाद ये अंदाज लगाया जा रहा है कि वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने के लि कैश्मीरा पूरी तरह से तैयार हैं।

14 बार फेल हुई थी कश्मीरा शाह की प्रेग्नेंसी, ऐसे किया दर्द बयां

बता दें कि कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा ने साल 2013 में गुप-चुप तरीके से अमेरिका के लास वेगस में शादी रचाई थी। दोनों ने इस बात का खुलासा साल 2015 में किया था। लेकिन इस कपल के लिए शादी से लेकर बच्चे होने तक का सफर बहुत ही मुश्किल भरा रहा। कश्मीरा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह 14 बार मां बनने की नाकाम कोशिश से जूझ चुकी हैं। कश्मीरा ने कहा कि 'मैंने कंसीव करने के लिए तीन साल तक लगातार कोशिश की, लेकिन हमारी कोशिशें नाकाम रही। इस दौरान मैंने काम से छुट्टी भी लिया था। हमारे लिए वह काफी मुश्किल घड़ी थी। जब हमारे ट्विन बेबी नेचुरली कंसीव नहीं हो पाए थे।

कश्मीरा ने आगे बताया कि मैंने IVF injections भी लिए थे। जिसके बाद आपका मूड स्विंग्स होता है, वजन भी बढ़ जाता है। मैं 24 साइज से 32 साइज की हो गयी थी। लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी। इस दौरान कई ऐसे भी लोग थे जो मुझे गंदे-गंदे कमेंट्स पास किया करते थे। उनको लगता था कि मैं अपना फिगर खराब नहीं करना चाहती इसलिए शायद बच्चे को जन्म नहीं दे रही हूं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.