नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) का नाम जबसे ड्रग्स मामले में सामने आया है, तभी से खबरें आ आ रही हैं कि भारती को कपिल शर्मा के शो (kapil sharma show) से बाहर निकाल दिया गया है। बताया जा रहा था कि शो के मेकर्स ने शो से भारती का पत्ता साफ साफ कर दिया गया है।
'कपिल शर्मा शो' से हो सकता है भारती का पत्ता साफ! सेट से सामने आया सच
भारती के सपोर्ट में उतरे कृष्णा लेकिन इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए भारती के को-स्टार और उनके मुंहहोले भाई कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है और खुलकर भारती का समर्थन करते हुए भी नजर आए। उन्होंने हाल ही में अपने इंटरव्यू में कहा है कि 'मैंने अभी तक ऐसी कोई खबर नहीं सुनी है और ना ही चैनल द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ये सारी बातें झूठी हैं।'
Drug Case में ट्रोल होने पर यूजर से नाराज हुए कपिल शर्मा, किया बॉडी शेमिंग कमेंट
कृष्णा ने आगे यह भी कहा कि 'अगर सच में ऐसा होता है तो मैं भारती के साथ खड़ा हूं। मैं उनका समर्थन करूंगा। उन्हें काम पर वापस आना ही होगा। जो हो गया वो हो गया। हम भारती और कपिल शर्मा दोनों के साथ खड़े हैं। भारती को मेरा बिना शर्त समर्थन है।'
वहीं बता दें कि हाल ही में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (raju srivastava) ने भारती को लेकर कमेंट किया था जिसपर अब कृष्णा ने अपनी प्रतिक्रिया जारी की है। उन्होंने राजू श्रीवास्तव की बातों को बकवास बताते हुए कहा कि उन्होंने बेहद चौंकादेने वाला बयान दिया है। हमारी पूरी टीम उनसे नाराज हैं। उन्होंने अपना सालों पुराना रिश्ता खराब कर लिया है।
भारती सिंह Drugs Case में राखी सावंत ने कहा कुछ ऐसा कि लोगों ने जमकर की तारीफ
ड्रग्स केस में फंसी भारती सिंह पर राखी सावंत ने कही यह बड़ी बात इसके अलावा हाल ही में कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (rakhi sawant) ने भी इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। जिसे लेकर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ भी की। एक इंटरव्यू के दौरान राखी ने कहा था कि ज'ब मैंने ये न्यूज सुनी तो मेरे पैरों के नीचे से जमीन निकल गई। हर्ष और भारती मेरे अच्छे दोस्त हैं। मुझे लगता है ये किसी की चाल है। किसी ने उनके घर में चुपचाप ड्रग्स रख कर पीछे से फोन कर दिया होगा। हालांकि भारती ने कबूल किया है लेकिन मुझे नहीं पता उन्होंने कैसे इस बात को कबूला।'
राखी आगे कहती हैं कि 'मुझे ये बिल्कुल समझ नहीं आ रहा कि क्यों सिर्फ आर्टिस्ट पकड़े जा रहे हैं। क्यों किसी मंत्री का बेटी नहीं पकड़ा जाता।' वहीं अब सोशल मीडिया पर राखी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। वहीं बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर से एनसीबी ने छापेमारी में 86 ग्राम गांजा बरामद किया था।
कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है:...
पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी
उमेश पाल अपहरण कांड: माफिया और पूर्व सांसद अतीक समेत तीन दोषियों को...
न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा...
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- नफरती भाषणों के मामलों में FIRs के मुताबिक...
इजराइल में जनआक्रोश के आगे झुके PM नेतन्याहू, न्यायिक सुधार किया...
मोदी सरकार ने PAN को Aadhaar से जोड़ने की समयसीमा तीन माह बढ़ाई
अडाणी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, लगातार 11वें दिन भी जारी रहा...
प्रधानमंत्री कम पढ़े-लिखे हैं और चीजों को ठीक से नहीं समझते हैं :...
राहुल गांधी मामले में ‘पक्षपात' के लिए बिरला के खिलाफ अविश्वास...