Wednesday, May 31, 2023
-->
krushna was missing in kapil sharma show

कपिल शर्मा शो पर परिवार के साथ पहुंचे गोविंदा,गायब रहे कृष्णा

  • Updated on 10/17/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। छोटे पर्दे का कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (kapil sharma show)की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में अचानक ही शो को लेकर कुछ ऐसी खबर सामने आई जिसे सुनकर हर कोई हैरान कर दिया है। हाल ही में  गोविंदा (Govinda) अपने परिवार के साथ कपिल शर्मा (kapil sharma) के शो पर पहुंचे लेकिन इस दौरान उनके भांजे कृष्णा अभिषेक नजर नहीं आए।

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के Baby Shower की तस्वीरें हुई वायरल

कृष्णा ने शो में अपनी गैरमौजूदगी को लेकर कही यह बात

ऐसे में जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ,'मुझे टीम ने कहा था कि सुनीता नहीं चाहती कि मैं उस सेगमेंट का हिस्सा बनूं। इसलिए उनकी एंट्री से पहले मैंने अपना एक्ट खत्म किया। ये दुखद और शॉकिंग था क्योंकि मेरा कैरेक्टर सपना शो का अहम हिस्सा है।इस तरह के व्यवहार के बाद भी मैंने सभी बातों नो नजरअंदाज करते हुए कुछ नहीं कहा क्योंकि ये नर्मदा के लिए काफी अहम था वो अपनी एलबम को प्रमोट करने के लिए आ रहे थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#thekapilsharmashow #TKSS tonight 🤗 #comedy #fun #laughter #dance #music #masti #bollywood 😍🙏

अक्तू॰ 13, 2019 को 12:32पूर्वाह्न PDT बजे को Kapil Sharma (@kapilsharma) द्वारा साझा की गई पोस्ट

 

इस नाम से जाने जाते थे गोविंदा

बता दें कि जब प्रमोशन के लिए ही पूरा परिवार कपिल शर्मा के शो पहुंचे तो शो के दौरान गोविंदा से कई सवाल पूछे गए। उनसे पूछा गया है कि बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री करने से पहले उन्होंने कितनी बार नाम बदला था। 

गोविंदा पर भड़के कादर के बेटे सरफराज, कहा- मरने के बाद भी कॉल नहीं किया

इस पर गोविंदा ने कहा कि वह 6 बार अपना नाम बदल चुके हैं। उन्होंने कहा  गोविंद आहूजा, गोविंद राज, राज गोविंद और अरुण गोविंद जैसे नाम से वह जाने जाते थे। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#govinda ala re ala 😍 @govinda_herono1 n family @sunita.ahuja.7583 @tina.ahuja n @ivermagajendra on #thekapilsharmashow #tkss tonight 🤗 #comedy #fun #laughter #bollywood #dance

अक्तू॰ 12, 2019 को 11:40पूर्वाह्न PDT बजे को Kapil Sharma (@kapilsharma) द्वारा साझा की गई पोस्ट

शो में एक बार फिर हुई गोविंदा की शादी

वहीं  शो के दौरान गोविंदा ने अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर भी भर दिया। इस पर शो में कपिल ने सुनीता से पूछा कि दो बार पहले ही आपसे शादी कर चुके गोविंदा ने तीसरी बार आपसे एक बार फिर शो में  विवाह किया है। इस पर आप कैसा महसूस कर रही हैं। आपको खुद कैसा लग रहा है? इस पर जवाब देते हुए सुनीता ने कहा कि गोविंदा दो तीन अफेयर और कर लेते तो ठीक ही रहता।

 

 

comments

.
.
.
.
.